पीएम मोदी 5 अक्तूबर को कर सकते हैं एम्स बिलासपुर का शुभारंभ: जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्तूबर को बिलासपुर एम्स के शुभारंभ के लिए आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मोदी हिमाचल में तीन रैलियां करेंगे। मंडी, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ये रैलियां प्रस्तावित हैं। मंडी में 24 सितंबर को मोदी चुनावी बिगुल फूंकेंगे। पड्डल में होने वाला यह कार्यक्रम युवाओं के लिए है। इसमें 40 साल तक के युवा ही हिस्सा लेंगे। बुजुर्गों के लिए अलग कार्यक्रम होगा। एक अन्य रैली कांगड़ा में प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री सोमवार को मंडी जिले के द्रंग के हरड़गलू में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। आजादी के अमृत महोत्सव प्रगतिशील हिमाचल के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 64.17 लाख रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण भी किए। उन्होंने कहा कि द्रंग में आईआईटी जैसा राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान पहले से ही है। अब सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) का शानदार कैंपस भी द्रंग के बासाधार में बनेगा। 7,000 से अधिक विद्यार्थियों वाला इस स्तर का सबसे बड़ा कैंपस होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है। यहां बदले की भावना से काम करने वालों को मौका नहीं मिलेगा। हम प्रदेश में रिवाज बदलेंगे। टोपी की राजनीति बंद करना इसका सजीव उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे याद है कि एक कार्यक्रम में जब वीरभद्र सिंह को लाल टोपी पहनानी चाही तो उन्होंने उस रंग की टोपी को फेंक दिया था। लेकिन रिवाज हमने बदला क्योंकि टोपी हिमाचल की है। लाल भी, हरी भी अपनी है। 

कांग्रेस पर कसा तंज
कांग्रेस में चल रही बागवत पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री कौल सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की लालसा बहुत है। कांग्रेस के कुछ नेता कह रहे हैं कि 77 साल के हो गए। अब लड़ने की जिद्द छोड़ देनी चाहिए लेकिन वह कह रहे हैं कि मैं तो चुनाव लडू़ंगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं हिमाचल के मुख्य पर्यवेेक्षक भूपेश बघेल से भी पूछा कि क्या जैसी घोषणाएं हिमाचल के लिए की हैं, वैसी योजनाओं का लाभ अपने प्रदेश की जनता को भी दे रहे हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here