अलीगढ़ में चुनावी रैली में पीएम मोदी ने की योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्य में विकास लाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। अलीगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उस भाजपा के कारण ही हमारा उत्तर प्रदेश ‘आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर सेना’ का केंद्र बन रहा है। बुलडोजर से योगी (आदित्यनाथ) की पहचान करने वालों को मैं बताना चाहता हूं कि योगी सरकार ने जो औद्योगिक कार्य किया है, वह आजादी के बाद से कभी किसी ने नहीं किया। मुझे गर्व है कि मेरे पास उनके जैसा मुख्यमंत्री है।

मोदी ने आगे कहा कि एक जिला, एक उत्पाद का उनका मिशन पूरे देश में नया सम्मान पैदा कर रहा है…काशी के सांसद के रूप में वह मेरे मुख्यमंत्री भी हैं। मुझे गर्व है कि मेरे पास ऐसे सहकर्मी हैं। इस कार्यक्रम में अन्य बीजेपी नेताओं के साथ योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। मोदी ने कहा कि आज समय आ गया है कि भारत को भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति से मुक्त कराया जाए और इसके लिए हमें वोट देना जरूरी है।’ अलीगढ़ में मतदान 26 अप्रैल को और हाथरस में 7 मई को है। आप सभी को भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम और अनूप वाल्मिकी को वोट देना है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी कटाक्ष करते हुए उन्हें ”शहजादा” कहा। मोदी ने कहा कि जब मैं पिछली बार अलीगढ़ आया था तो मैंने आप सभी से अपील की थी कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्ट्री पर ताला लगा दें। आपने इसे इतनी अच्छी तरह से किया कि दोनों ‘शहजादों’ (राहुल गांधी और अखिलेश यादव का जिक्र) को इसकी कुंजी नहीं मिल रही है। मैं आज फिर आपका आशीर्वाद लेने आया हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here