पीएम मोदी बोले- मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, मेहनत करता है, क्योंकि लक्ष्य बड़ा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन में दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। आज वे बालाघाट में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले बीते रविवार को उन्होंने जबलपुर में रोड शो किया था।

अभी तो ये केवल ट्रेलर है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जो काम अभी हुए हैं, वह सारे केवल ट्रेलर हैं। अभी बहुत कुछ करना है। देश को बहुत आगे लेकर जाना है। आप यानी जनता मेरी जिंदगी को बहुत अच्छे से जानती है। मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करता है, क्योंकि उसके लक्ष्य बहुत बड़े हैं। ये देश के लिए है, देश की जनता के उज्जवल भविष्य के लिए है। मोदी ने अभी तक जो काम किया है वो केवल फुलझड़ी है। बीजेपी सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है। एमपी में 5.50 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। एमपी में 70 लाख घरों में नल से जल की व्यवस्था कर दी है।

उनसे पहले बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंच से जनता को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश में चार करोड़ पीएम आवास दिए हैं। दो करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का फैसला पीएम मोदी ने लिया है। उन्होंने किसानों का सम्मान बढ़ाया। सीएम मोहन यादव ने भी किसानों का सम्मान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्यप्रदेश के बालाघाट में रैली शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि आज जनता जनार्दन का जनसैलाब, ऐसा लग रहा है जैसे केसरिया सागर नजर आ रहा है। इतनी बड़ी माताओं और बहनों का आशीर्वाद साफ दिखा रहा है कि चार जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं।

उन्होंने मंच से कहा, जय श्री कोटेश्वर महादेव, जय मां काली, जय मां गढ़कालिका, आज देश के विभिन्न हिस्सों में नववर्ष मनाया जाता है। आज नवरात्रि का भी आरंभ हुआ है। मैं आप सभी को नववर्ष की और नवरात्रि की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। बालाघाट की धरती भारत की नारी शक्ति के पराक्रम की साक्षी है। मैं रानी दुर्गावती और रानी अवंतीबाई की इस धरती को प्रणाम करता हूं। आज जनता जनार्दन का जन सैलाब, ऐसा लग रहा है जैसे केसरिया सागर नजर आ रहा है। इतनी बड़ी माताओं और बहनों का आशीर्वाद साफ दिखा रहा है कि चार जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव नए भारत का मिशन है। विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को साफ कर दिया। कांग्रेस चुनाव नहीं आपस में लड़ रही है। कांग्रेस सरकार अपनी शिकायत लेकर दूसरों के पास जाती थी, अब जो देश आपस में लड़ रहे हैं, हल खोजने भारत आते हैं। कांग्रेस के मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था।

कांग्रेस कहती थी हम तो गरीब देश हैं कि देश को आधुनिक सड़कों की एयरपोर्ट की आखिर क्या जरूरत है? कांग्रेस केवल कुछ शहरों, जहां उनके बड़े नेता रहते थे वहां का विकास करती थी। बीजेपी सरकार हम जगह को प्राथमिकता दे रही है, बीजेपी सरकार एमपी का कायाकल्प कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाघाट में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, इतनी बड़ी तादाद में माताओं-बहनों का प्यार साफ दिखा रहा है कि चार जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं। विधानसभा चुनाव में ही आपने कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया है, अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं एक-दूसरे से लड़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे आज बालाघाट जिले के दौरे पर रहेंगे और भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी कुछ देर में बालाघाट के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से कार में सवाल होकर उत्कृष्ट विद्यालय में बनाए गए सभास्थल पर जाएंगे। भाजपा का दावा है कि इस सभा में करीब 30 हजार लोग शामिल होंगे। 

इससे पहले 2014 में आए थे मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 2014 में चुनाव प्रचार करने बालाघाट आए थे। इसके बाद मप्र विधानसभा और 2019 के चुनाव में भी उनका यहां आना नहीं हुआ। 10 साल बाद पीएम मोदी यहां आ रहे हैं। 

आने से पहले पीएम ने किया एक्स
मध्य प्रदेश के दौरे पर आने से पहले पीएम मोदी ने एक एक्स (ट्वीट) किया। उन्होंने लिखा- देशभर के मेरे परिवारजनों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत की हैट्रिक बनाने की ठान ली है। लोकतंत्र के उत्सव के इस माहौल में आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और मध्य प्रदेश के बालाघाट की जनसभाओं में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here