पीएम मोदी ने लाभार्थियों से की बात, कहा-गरीबों का कल्याण हमारी प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के लाभार्थियों से बातचीत की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ये दुखद है कि मध्‍य प्रदेश के अनेक जिलों में बारिश की वजह से बाढ़ की परिस्थितियां बनी हुई हैं. अनेक साथियों का जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हुई हैं. मुश्किल की इस घड़ी में भारत सरकार और पूरा देश, मध्य प्रदेश के साथ खड़ा है.

पीएम मोदी ने कहा कोरोना से उपजे संकट से निपटने के लिए भारत ने अपनी रणनीति में गरीब को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हो या फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोज़गार योजना, पहले दिन से ही गरीबों और श्रमिकों के भोजन और रोज़गार की चिंता की गई है.

लोगों की आजीविका से जुड़े सवाल करते हुए प्रधानमंत्री ने शिक्षा पर जोर दिया और टोक्यो ओलिंपिक का जिक्र किया. उन्होंने  कहा कि गरीब घरों की बेटियां भी हैं जो देश का मान बढ़ा रहीं हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री ने सौ साल में आई महामारी की आपदा से निपटने के लिए बनाई गई देश की रणनीति में गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलने की बात कही.

पीएम ने आगे कहा कि कल ही भारत ने 50 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के बहुत अहम पड़ाव को पार किया है. दुनिया में ऐसे अनेक देश हैं, जिनकी कुल जनसंख्या से भी अधिक टीके भारत एक सप्ताह में लगा रहा है. ये नए भारत का, आत्मनिर्भर होते भारत का नया सामर्थ्य है. आजीविका पर दुनियाभर में आए इस संकट काल में ये निरंतर सुनिश्चित किया जा रहा है कि भारत में कम से कम नुकसान हो. इसके लिए बीते साल में अनेक कदम उठाए गए हैं और निरंतर उठाए जा रहे हैं. छोटे, लघु, सूक्ष्म उद्योगों को अपना काम जारी रखने के लिए लाखों करोड़ रुपए की मदद उपलब्ध कराई गई है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उत्सवों के उत्साह के बीच हमें कोरोना को नहीं भूलना है. कोरोना की तीसरी लहर को आने से हमें ही रोकना है. मास्क, टीका और दो गज की दूरी, ये बहुत जरूरी है. हमें स्वस्थ भारत का संकल्प लेना है, समृद्ध भारत का संकल्प लेना है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here