पीएम मोदी ने रेहड़ी-ठेले वाले लोगों के लिए शुरू की ये खास योजना

कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रेहड़ी-पटरी और ठेले वाले लोगों के लिए एक खास योजना शुरू की है. इस योजना से ऐसे लोगों को काफी मदद मिलेगी. पीएमओ कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि हमारी सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की. आज देश के छोटे-बड़े शहरों में, 23 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी और ठेले वालों को इस योजना के तहत मदद दी गई है. इसी कोरोना काल में करीब-करीब 2300 करोड़ रुपये उन्हें दिए गए हैं.

जब भी लोन लेने की बात होती है या सरकार की किसी स्कीम से पैसे लेने होते हैं तो दिमाग में आता है कि इसके लिए काफी ज्यादा दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, लेकिन केंद्र ने एक खास योजना शुरू की. इसके जरिये आपको लोन लेने के लिए ज्यादा दस्तावेज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इस स्कीम में आप बिना ज्यादा डॉक्यूमेंटेशन के लोन ले सकते हैं. उन व्यापारियों के लिए यह योजना शुरू की गई है, जो कम पूंजी लगाकर कारोबार करते हैं और रेहड़ी या ठेला लगाते थे.

दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से लोगों को कारोबार का काफी नुकसान पहुंचा है. इसके बाद इन व्यापारियों को समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की गई है. इसका लक्ष्य स्ट्रीट फेरीवालों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराना है और फेरी वालों को आत्मनिर्भर बनाने का अवसर प्रदान करना है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये तक का कोलेटरल मुफ्त लोन दिया जाता है. पूंजी के तौर पर इससे स्ट्रीट वेंडर्स लोन अमाउंट को इस्तेमाल कर सकते हैं और इनके लिए ये 10 हजार रुपये काफी फायदेमंद होते हैं. फिर से इससे वेंडर्स को अपना व्यवसाय शुरु करने में मदद मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here