8 मई को पीएम मोदी लेंगे यूरोपियन परिषद की बैठक में भाग,स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर होगी चर्चा

8 मई 2021 को भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशेष आमंत्रित के रूप में यूरोपीय परिषद की बैठक में भाग लेंगे. भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा द्वारा आयोजित की गई है. पुर्तगाल वर्तमान में यूरोपीय संघ परिषद की अध्यक्षता करता है.

पीएम मोदी सभी 27 यूरोपीय संघ के सदस्य राज्यों के राष्ट्राध्यक्षों या शासनाध्यक्षों के साथ बैठक में भाग लेंगे. भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं की बैठक ईयू+27 प्रारूप में पहली बार आयोजित की जा रही है, जोकि, जो दोनों पक्षों के सामरिक गठजोड़ को और प्रगाढ़ बनाने की साझा आकांक्षा को प्रदर्शित करता है. इस बैठक के दौरान नेता कोरोना महामारी और स्वास्थ्य सेवा सहयोग की स्थिति को लेकर अपने विचार रखेंगे.

डिजिटल माध्यम से होगी बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-यूरोपीय संघ शिखर बैठक में हिस्सा लेने इस महीने पुर्तगाल की यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन, कोरोना की स्थिति को बिगड़ता देख अब यह बैठक डिजिटल माध्यम से होगी. इस बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा की जाएगी. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बात की जानकारी दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here