पीएम मोदी 9 अगस्त को ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की अगली किस्त जारी करेंगे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किश्त कब आएगी? इस सवाल का जवाब आ गया है. जी हां, पीएम किसान निधि यानी 2021 के तहत 9 अगस्त को अगली किश्त जारी होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अगस्त दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का हस्तांतरण करेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों से बातचीत करने के साथ राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे. इस अवसर पर, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(पीएम-किसान) योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रूपए प्रति वर्ष की आर्थिक मदद दी जाती है. 2000 रुपये की 3 किस्तों में प्रत्येक 4 माह में प्रदान किया जाता है. धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है. इस योजना के अंतर्गत, अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है.

पीएम किसान योजना के लिए कैसे चेक करें अपना नाम

  1. नाम चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर Farmers Corner ऑप्शन पर जाएं.
  3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें.
  5. इसके बाद आप Get Report पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

कैसे चेक करें अपनी किस्‍त का स्‍टेटस

  1. किसान अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in) पर जाएं और राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
  2. बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
  4. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
  5. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here