पीएम मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट में वैक्सीन तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद के दौरे पर रहे। इस दौरान विकसित किए जा रहे Covid-19 टीके से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। पीएम मोदी तीनों शहरों की लैब में जाकर वैज्ञानिकों से बात करके वैक्सीन के बारे में पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में टीम के साथ हुई अच्छी बातचीत- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में टीम के साथ अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने अब तक की अपनी प्रगति के बारे में बताया। टीम ने टीका निर्माण को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस योजना के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही कोरोना वायरस वैक्सीन के विकास और निर्माण प्रक्रिया की जानकारी साझा की। 

टीके के विकास पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक शुरू
टीके के विकास पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। इस समय प्रधानमंत्री सीरम इंस्टिट्यूट में कोरोना वायरस वैक्सीन के विकास और निर्माण प्रक्रिया से जुड़ी तमाम अहम जानकारियां ले रहे हैं। बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट में ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका मिलकर कोवीशील्ड नाम की वैक्सीन बना रही हैं।

सीरम इंस्टीट्यूट पहुंचकर पीएम मोदी जायजा ले रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीरम इंस्टीट्यूट पहुंचकर वैज्ञानिकों व शोधकर्ताओं के साथ टीके के विकास की जायजा ले रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीरम इंस्टीट्यूट पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीरम इंस्टीट्यूट पहुंच गए हैं। यहां वो टीके के विकास की समीक्षा लेंगे।

पुणे पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, सीरम इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों से करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे पहुंच गए हैं। यहां वो सीरम इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों से बात करेंगे। साथ ही वैक्सीन निर्माण में हुई प्रगति का जायजा भी लेंगे। 

हैदराबाद के बाद पीएम मोदी पुणे रवाना होंगे
भारत बायोटेक के संयंत्र में करीब एक घंटा बिताने के बाद मोदी पुणे रवाना होंगे, जहां वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) जाएंगे, जिसने कोविड-19 टीके के लिए वैश्विक दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है। अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री एसआईआई परिसर शाम करीब साढ़े चार बजे पहुंचेंगे और यहां करीब एक घंटे तक रहेंगे। उन्होंने बताया कि मोदी शाम को दिल्ली रवाना होंगे।

पीएम मोदी लोगों का अभिवादन करते हुए
पीएम नरेंद्र मोदी हैदरबाद में भारत बायोटेक के बाहर लोगों का अभिवादन करते हुए।

प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक के वैज्ञानिकों को दी बधाई
हैदराबाद में भारत बायोटेक केंद्र में, उनके स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन के बारे में जानकारी ली। परीक्षण की अबतक की प्रगति के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी। उनकी टीम शीघ्र प्रगति के लिए आईसीएमआर के साथ मिलकर काम कर रही है।

भारत बायोटेक के प्लांट पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत बायोटेक के हैदराबाद स्थित प्लांट पहुंच गए हैं। यहां वे टीके के विकास की समीक्षा करेंगे।

पुणे में एसआईआई के दौरे के समय पीएम के साथ नहीं रहेंगे महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के दौरे के समय शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल बी एस कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नहीं होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री और राज्यपाल पुणे में नहीं रहेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सूचित किया है कि चूंकि प्रधानमंत्री बहुत कम समय के लिए आ रहे हैं इसलिए उनकी मौजूदगी की आवश्यकता नहीं है।’

हैदराबाद पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी हैदराबाद पहुंच गए हैं। वे यहां भारत बायोटेक के प्लांट का दौरा करेंगे। कंपनी कोवाक्सिन नाम का टीका बना रही है। अगस्त से टीके के दूसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है।

प्रधानमंत्री ने जाइडस कैडिला की टीम की प्रशंसा की
जाइडस कैडिला के प्लांट का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क का दौरा किया। यहां जाइडस कैडिला द्वारा विकसित किए जा रहे स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में अधिक जानकारी ली। मैं इस काम के लिए उनकी टीम के प्रयासों की प्रशंसा करता हूं। भारत सरकार इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए सक्रिय रूप से उनके साथ काम कर रही है।’
 

हैदराबाद के लिए रवाना हुए पीएम मोदी
जाइडस कैडिला के प्लांट का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। वे लगभग डेढ़ घंटे में यहां पहुंच जाएंगे। यहां प्रधानमंत्री भारत बायोटेक के टीके की समीक्षा करेंगे।

प्रधानमंत्री ने भीड़ का किया अभिवादन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी टीका समीक्षा यात्रा के दौरान अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क के बाहर एकत्रित भीड़ का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जायडस बायोटेक पार्क में कोविड वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here