पीएम मोदी आज इंडिया एनर्जी वीक का करेंगे उद्घाटन, ई-20 पेट्रोल की होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह (India Energy Week) का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी इस अवसर पर 20 प्रतिशत इथेनॉल के साथ मिश्रित पेट्रोल का उद्घाटन करने के अलावा सौर और पारंपरिक ऊर्जा संचालित खाना पकाने की प्रणाली का अनावरण करेंगे।

रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत ऊर्जा सप्ताह (IEW) 2023 छह से आठ फरवरी तक बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य एक एनर्जी ट्रांजिशन पावरहाउस के रूप में भारत की बढ़ती शक्ति को प्रदर्शित करना है। बयान में कहा गया है कि IEW पारंपरिक और गैर-पारंपरिक ऊर्जा उद्योग, सरकारों और शिक्षा जगत की हस्तियों को एक साथ लाएगा, जो जिम्मेदार एनर्जी ट्रांजिशन पेश करने वाली चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा करेंगे।  

84 रिटेल आउटलेट्स पर E20 ईंधन होगा लॉन्च
प्रधानमंत्री मोदी 20 प्रतिशत इथेनॉल के साथ मिश्रित पेट्रोल भी लॉन्च करेंगे। बयान में कहा गया है कि इथेनॉल सम्मिश्रण योजना के अनुरूप, प्रधानमंत्री 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तेल विपणन कंपनियों के 84 रिटेल आउटलेट्स पर E20 ईंधन (E20 fuel) लॉन्च करेंगे। E20 पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत इथेनॉल का मिश्रण है। बयान के मुताबिक, सरकार का लक्ष्य 2025 तक इथेनॉल के पूर्ण 20 प्रतिशत सम्मिश्रण को प्राप्त करना है। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए तेल विपणन कंपनियां 2G-3G इथेनॉल संयंत्र स्थापित कर रही हैं।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ग्रीन मोबिलिटी रैली (Green Mobility Rally) को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली हरित ऊर्जा से चलने वाले वाहनों की भागीदारी का गवाह बनेगी। साथ ही हरित ईंधन पर जन जागरूकता पैदा करने में मदद करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here