तेलंगाना-आंध्रा में आज विपक्षियों पर बरसेंगे पीएम मोदी, तीन जनसभाओं-एक रोड शो में होंगे शामिल

देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है। अब तक तीन चरणों के दौरान कई प्रदेशों में मतदान हो गए हैं और अभी आगे कई राज्यों में कराए जाने हैं। इसके साथ ही धुआंधार चुनाव प्रचार का दौर भी जारी है। इसकी मिसाल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही दिन में दो राज्यों में तीन रैलियों और एक रोड़ शो में शामिल होंगे। 

तेलंगाना में दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित
अपने तेलंगाना दौरे के क्रम में पीएम मोदी बुधवार को साढ़े नौ बजे करीमनगर में श्री राजा राजेश्वरी स्वामी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वे दस बजे करीमनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे करीमनगर से वारंगल जाएंगे, जहां एक और जनसभा को वे संबोधित करेंगे।

तेलंगाना से आंध्र प्रदेश भी जाएंगे पीएम
तेलंगाना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे एनटीआर जिले के विजयवाड़ा में एक रोड शो करेंगे। जानकारी के मुताबिक, बैठक राजमपेटा के पास कलिरी में दोपहर 2 बजे के आसपास निर्धारित है, जबकि रोड शो विजयवाड़ा में बंदर रोड पर इंदिरा गांधी नगर स्टेडियम से शाम 5 बजे के आसपास शुरू होने की उम्मीद है।

आंध्र प्रदेश भाजपा ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है। बता दें कि 13 मई को एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले बुधवार की सार्वजनिक बैठक दक्षिणी राज्य में मोदी की तीसरी सार्वजनिक बैठक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here