POCO F4 5G एक मिड सेगमेंट का 5जी फोन, हाल ही में हुआ था लांच

पोको ने हाल ही में अपने नए फोन POCO F4 5G को भारत में लॉन्च किया है। POCO F4 5G एक मिड सेगमेंट का 5जी फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को तीन स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया। POCO F4 5G के साथ कंपनी ने पहली बार 4के और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट दिया है। 

POCO F4 5G के साथ कंपनी ने दो साल की वारंटी देने का एलान किया है। POCO F4 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि कैसा है यह फोन…

POCO F4 5G Review: डिजाइन

POCO F4 5G Review

 पोको ने इस फोन को फ्लैट डिजाइन के साथ पेश किया है। इसके किनारे फ्लैट हैं। यह फोन 7.7एमएम पतला है। कंपनी ने दावा किया है POCO F4 5G उसका अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है। POCO F4 5G का वजन 195 ग्राम है। फोन के रियर और फ्रंट दोनों में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है।

यह फोन नीबूला ग्रीन और नाइट ब्लैक दो कलर में मिलेगा। फोन के साथ बॉक्स में आपको टाईप-सी केबल, टाईप सी टू 3.5एमएम कंवर्टर केबल, कवर और एडाप्टर मिलता है। फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन में मिलेगा। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए आईपी 53 की रेटिंग भी मिली है।

POCO F4 5G Review: डिस्प्ले

POCO F4 5G Review

पोको के इस फोन में 6.67 इंच की ई4 फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और ब्राइटनेस 1300 निट्स है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज है। डिस्प्ले के साथ डॉल्बी विजन और एचडीआर 10प्लस का भी सपोर्ट है। फोन की डिस्प्ले आई केयर टेक्नोलॉजी के साथ आती है। 

अपनी कीमत में Poco F4 5G के पैनल को बेस्ट कहा जाएगा। ब्राइटनेस लेवल से लेकर शार्पनेस और कलर तक में कोई समस्या नहीं है। कड़ी धूप हो या अंधेरी रात, ब्राइटनेस को लेकर परेशानी नहीं होती है।  रिफ्रेश रेट को 30/60/120Hz के बीच इस्तेमाल किया जा सकता है।

POCO F4 5G Review: परफॉर्मेंस

POCO F4 5G Review

पोको एफ4 5जी में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 7 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एडर्नो 650 जीपीयू मिलेगा। इस फोन में MIUI 13 मिलेगा जो कि एंड्रॉयड 12 पर आधारित है। बेहतर गेमिंग के लिए इसमें 7 लेयर का ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम दिया गया है। POCO F4 5G में 12 जीबी तक एलपीडीडीआर5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में 3 जीबी का वर्चुअल रैम भी मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है जो कि थोड़ा सा पुराना प्रोसेसर है।

यही प्रोसेसर Mi 11X में भी है। रिव्यू के दौरान फोन की परफॉर्मेंस स्मूथ रही। गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग हर मामले में फोन अपना काम बेहतरीन तरीके से करता है। गेमिंग के दौरान हमें लैग (अटकने) की समस्या से जूझना नहीं पड़ा। इसमें लिक्विड कूलिंग मिलती है जो कि गेमिंग के लिए बेस्ट है। एप स्विचिंग में भी समस्या नहीं है और एक साथ कई सारे एप्स या फिर ब्राउजर में कई सारे टैब ओपन करने में दिक्कत नहीं होती है। लंबे यूज में फोन गर्म नहीं होता है।

POCO F4 5G Review: कैमरा

POCO F4 5G Review

अब बात कैमरे की करें तो इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलेगा। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है।

रियर कैमरे से आप 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। सेल्फी के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में पोट्रेट, एचडीआर, ब्यूटी, वीलॉग और मूवी इफेक्ट जैसे कई सारे मोड्स मिलेंगे। Poco F4 का कैमरा अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है।


डेलाइट में तस्वीरें काबिल-ए-तारीफ आती हैं। फोटोज में डीटेल की कमी नहीं रहती। स्कीन टोन को भी कैमरा बखूबी मैनेज करता है। सेल्फी के साथ मिलने वाला ब्यूटी मोड तस्वीरों को बनावटी बना देता है। पोट्रेट मोड अच्छा है। कम रौशनी या इंडोर में यह फोन न्वाइज के साथ तस्वीरें क्लिक करता है।

POCO F4 5G Review

POCO F4 5G में 4500एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके साथ 67 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि 11 मिनट में इस चार्जर से 50 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज हो जाएगी और 37 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी, हालांकि हमें फुल चार्ज करने में 45 मिनट का वक्त लगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में टाईप-सी पोर्ट, 4जी और 5जी के अलावा जीपीएस और नाविक का सपोर्ट है।

5जी के लिए 10 बैंड का सपोर्ट है। फोन में हेडफोन जैक नहीं है, लेकिन इसके लिए एक कंवर्टर मिलेगा। रिव्यू के दौरान फोन की बैटरी ने पूरे दिन साथ दिया। यदि आप हेवी गेमिंग करते हैं और वीडियो देखने के अलावा गाने भी सुनते हैं तो बैटरी एक बार चार्ज करनी पड़ेगी, हालांकि चार्जिंग फास्ट है तो कोई समस्या नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here