जयपुर में फिल्मी स्टाइल में पुलिस एक्शन

चुराई गई कार में भाग रहे बदमाशों ने पीछा करने पर दो थानों की गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने भागने नहीं दिया, घेराबंदी कर पकड़ा

शहर के भट्‌टा बस्ती इलाके में शुक्रवार को चोरी करने आए बदमाशों ने पुलिस के साथ आंख मिचौली खेली। एक चुराई गई कार में आए तीन बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में पुलिस से बचकर भागने का प्रयास किया। बचने के लिए बदमाशों ने पीछा कर रही दो पुलिस थानों की गश्ती गाड़ियों को कई बार टक्कर मारी। लेकिन पुलिस भी कमजोर नहीं पड़ी। तेजी से दौड़ रही कार का पीछा करती रही। लेकिन पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को धरदबोचा। कार भी जब्त कर ली। भट्‌टाबस्ती थाने में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

यह है पूरा मामला

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि शुक्रवार सुबह 4 बजे भट्‌टा बस्ती थाने के हेडकांस्टेबल सुस्सनलाल, कांस्टेबल चालक बनवारी और राकेश कुमार गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि एक कार में सवार तीन युवक इलाके में घूम रहे है। उनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है। तब पुलिस लंकापुरी के समीप खड्‌डा बस्ती पहुंची। वहां पुलिस की चेतक गाड़ी देखकर कार में सवार बदमाशों ने बचकर भागने के लिए कार को भगाना शुरु किया। तब संदेह होने पर हेडकांस्टेबल सुस्सनलाल और अन्य पुलिसकर्मियों ने बदमाशों का पीछा करना शुरु किया।

इसके बाद वे कांवटिया सर्किल पहुंच गए। वहां से शास्त्री नगर सर्किल की तरफ आए। तब तक शास्त्री नगर थाने की चेतक भी पहुंच गई। दोनों थानों की चेतक पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बदमाशों की कार का पीछा करना शुरु किया। ऐसे में बदमाशों ने दोनों थानों की गाड़ियों को कभी आगे और कभी पीछे टक्कर मारी। पुलिस भी कमजोर नहीं पड़ी। मुस्तैदी के साथ बदमाशों से भिड़ती रही। लेकिन उनका पीछा करना नहीं छोड़ा।

संकरे रास्ते में कार को घेरा तब बदमाश भागने लगे, उनको पीछा करना धरदबोचा

आखिरकार एक संकरे रास्ते में बदमाशों की कार के आगे और पीछे भट्‌टाबस्ती और शास्त्री नगर पुलिस ने गाड़ियां लगाकर घेराबंदी कर दी। तब तीनों बदमाश कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे। तब पुलिस ने पीछा कर तीनों को धरदबोचा। इस वाकये में पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को भागने नहीं दिया। बताया जा रहा है कि तीनों बदमाश जिस कार में सवार थे। वह कार भी चोरी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here