मथुरा में हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद पुलिस ने ईदगाह इलाके में किया फ्लैग मार्च

मथुरा: आज यानी 6 दिसंबर को मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि-शाही ईदगाह परिसर में बड़ी हलचल की संभावना है, क्योंकि अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने आज हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद ही श्रीकृष्ण जन्मस्थली और शाही ईदगाह के आसपास के इलाकों में मुस्तैदी बढ़ा दी गई है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है. हिंदू महासभा के ऐलान को देखते हुए पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्म भूमि एवं शाही ईदगाह परिसर के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. इतना ही नहीं, सिविल एवं एलआईयू में तैनात पुलिसकर्मियों के माध्यम से क्षेत्र में नजर रखी जा रही है. पूरे इलाके में ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.

दरअसल, बीते दिनों अखिल भारत हिन्दू महासभा ने मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह परिसर में लड्डू गोपाल का छह दिसंबर को जलाभिषेक करने एवं हनुमान चालीसा पाठ करने की अनुमति मांगी थी. अखिल भारत हिन्दू महासभा इस परिसर के प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर का गर्भगृह होने का दावा करती है. इस बीच, मथुरा प्रशासन ने जिले में बिना अनुमति के किसी भी राजनीतिक, सामाजिक या धार्मिक संगठन द्वारा पांच या पांच से अधिक लोगों के समूह के एकत्र होकर सभा, धरना और प्रदर्शन आदि पर रोक लगा दी है. यह रोक अगले वर्ष 28 जनवरी तक प्रभावी रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here