लखनऊ: सपा नेता सुमैय्या राणा को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है. सुमैया राणा भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही थी. इससे पहले पुलिस ने उनके लालबाग आवास पर उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया. बता दें कि ज्ञानवापी मामले को लेकर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान बयान दिया था जिसका वीडियो वायरल हो गया था. नूपुर शर्मा के इस बयान पर कई मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति जताई थी.

बाद में टीवी डिबेट वाले वीडियो को लेकर नूपुर शर्मा ने ट्वीट के जरिए कहा था कि वायरल वीडियो एडिटेड है, जिसे एक फैक्ट चेकर ने शेयर किया है. इस वीडियो के शेयर होने के बाद से उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथियों से धमकियां मिली हैं.

कहा जा रहा है कि नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद कानपुर में अल्पसंख्यक संगठनों ने बाजार बंद बुलाया था. इसी बीच नमाज अदा कर निकले लोगों में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने यतीम खाना रोड के पास स्थित चंद्रेश का हाता में घुसकर पथराव कर दिया और जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई. दोनों तरफ से पथराव होने लगा.

अक्टूबर 2021 में भी सुमैया राणा को किया गया था हाउस अरेस्ट

इससे पहले अक्टूबर 2021 में भी मुनव्वर राना की बड़ी बेटी और समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा को यूपी पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया था. सुमैया राणा लखीमपुर खीरी गई थीं. वहां पर उन्होंने मृतक और घायल किसानों के परिजनों से मुलाकात की थी. इसी मामले को लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here