आगरा में वोट डालने गए युवक पर कहर बनकर टूटे पुलिसकर्मी, बेरहमी से पीटा

तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है। इन दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार हैं।

यूपी में तीन बजे तक 46.48 फीसदी मतदान

आगरा में 43.67 फीसदी मतदान
एटा में 48.93 प्रतिशत वोटिंग
आंवला में 46.75 फीसदी मतदान
फतेहपुर सीकरी में 46.18 प्रतिशत वोटिंग
फिरोजाबाद में 47.80 फीसदी मतदान
बदायूं में 45.44 फीसदी मतदान
बरेली में 45.96 प्रतिशत वोटिंग
मैनपुरी में 46.80 फीसदी मतदान
संभल में 52.24 प्रतिशत मतदान
हाथरस में 44.63 फीसदी वोटिंग03:32 PM, 07-MAY-2024

बरेली में तीन बजे तक 45.96 प्रतिशत मतदान 

विधानसभावार मतदान प्रतिशत 
बरेली- 43.41
बरेली कैंट- 37.11
भोजीपुरा- 52.22
मीरगंज- 50.59
नवाबगंज- 47.46

मैनपुरी।  मैनपुरी में विधानसभा किशनी थाना बेबर क्षेत्र के मतदान केंद्र तेजगंज पर भाजपा और सपा कार्यकर्ता भिड़ गए। मतदान केंद्र पर जमकर पथराव हुआ। पथराव में भाजपा कार्यकर्ता मनोज चौहान घायल हो गए। भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के पुत्र सुमित प्रताप सिंह मतदान केंद्र पर पहुंचे थे।

मैनपुरी के किशनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 176 तेजगंज पर बवाल हो गया। बताया गया है कि यहां पर भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंहब के पुत्र सुमित प्रताप सिंह पहुंचे थे। इस दौरान हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते पथराव होने लगा। इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। कई गाड़ियां पथराव में क्षतिग्रस्त हो गईं। पथराव के दौरान भाजपा के एजेंट सुदेश कुमार और प्रधान प्रतिनिधि करण बहादुर सिंह घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here