महाराष्ट्र, बंगाल और कर्नाटक में सियासी सरगर्मी; छह राज्यों में पीएम मोदी, शाह और नड्डा करेंगे प्रचार

लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच देश के 14 राज्यों में मतदान पूरे हो चुके हैं। कई प्रदेशों में मतदान कराए जाने हैं। धुआंधार चुनाव प्रचार का दौर भी जारी है। इसकी मिसाल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही दिन में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा की तरफ से जारी पीएम मोदी के कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री की तीन रैलियां महाराष्ट्र में होंगी, जबकि दिन के चुनाव प्रचार का समापन तेलंगाना में होने वाली जनसभा से होगा। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे महाराष्ट्र के माढा में जनसभा करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में दोपहर करीब एक बजे महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में चुनाव प्रचार करेंगे। दोपहर करीब ढाई बजे प्रधानमंत्री लातूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र से तेलंगाना रवाना होने के बाद प्रधानमंत्री शाम करीब 4.30 बजे जहीराबाद में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

गृह मंत्री शाह का असम, बंगाल और गुजरात दौरा
गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर के भाजपा शासित प्रदेश असम में प्रेस वार्ता करेंगे। शाह गुवाहाटी के भाजपा दफ्तर में संवाददाताओं से मुखातिब होंगे। असम के बाद शाह का पश्चिम बंगाल आने का कार्यक्रम है। शाह पूर्वी बर्धमान लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे। बिष्णुपुर फुटबॉल ग्राउंड में शाह दोपहर करीब 12 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा शाह अहमदाबाद के नरोडा गांव पंचायत ऑफिस में जनसभा करेंगे। भाजपा के मुताबिक सभा की शुरुआत रात करीब 7.30 बजे से होगी। 

कर्नाटक की कमान नड्डा के हाथ
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक में मोर्चा संभालेंगे। नड्डा शिवमोग्गा जिले के PESITM कॉलेज में प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद करेंगे। आयोजन दोपहर करीब 12.20 बजे होगा। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक नड्डा कनकगुरू पीठ भी जाएंगे। दोपहर करीब दो बजे हावेरी जिले में यह कार्यक्रम होगा। इसके बाद दोपहर तीन बजे से हावेरी में ही रोड शो की योजना है। रोड शो की शुरुआत चंद्रगुट्टेम्मा देवी मंदिर से होगी और बैदागी ग्रामीण इलाके के सुभाष सर्कल तक नड्डा समेत स्थानीय भाजपा नेता जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here