प्रदूषण विभाग ने त्रिमूर्ति इंजीनियरिंग फैक्ट्री पर लगाई सील,जुर्माना लगाया

मुजफ्फरनगर। प्रदूषण विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान प्रदूषण पाए जाने पर त्रिमूर्ति इंजीनियरिंग वर्क्स को सील कर दिया गया है। फैक्टरी पर जुर्माना लगाया गया है। अन्य इकाईयों पर भी छानबीन की गई।
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन एनसीआर एंड एडज्वाइनिंग एरियाज द्वारा वायु प्रदूषण को नियंत्रित किए जाने के औद्योगिक संस्थाओं के खिलाफ अभियान के निर्देश दिए गए हैं। प्रदूषण फैला रही इकाईयों पर कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि त्रिमूर्ति इंजीनियरिंग वर्क्स, औद्योगिक आस्थान, मेरठ रोड को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ द्वारा जारी आदेश के बाद बंद करा दिया गया है। यहां उत्पादन प्रक्रिया को बंद किए जाने के उद्देश्य से इंडक्शन फर्नेस को सील कर दिया गया है।

इस तरह बह रही है हवा
तिथि एक्यूआई
01 दिसंबर 315
02 दिसंबर 335
03 दिसंबर 334
04 दिसंबर 262
05 दिसंबर 244
06 दिसंबर 165
07 दिसंबर 256
08 दिसंबर 272


प्रदूषण विभाग ने कराया छिड़काव
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में पानी से छिड़काव कराया गया है। स्मॉग गन का प्रयोग भी किया जा रहा है। हालांकि छह दिसंबर को एक्यूआई 165 के स्तर पर पहुंच गया था। हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। एक्यूआई तीन सौ के नीचे चल रहा है।


जरूर करें मास्क और चश्मे का प्रयोग
प्रदूषण से बचने के लिए मास्क और चश्मे का प्रयोग जरूर करें। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. योगेंद्र त्रिखा का कहना है कि मास्क बेहद फायदेमंद है। यह कोरोना संक्रमण के साथ प्रदूषण से भी बचाने का कार्य करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here