पद आते-जाते रहते हैं, लोकतांत्रिक मूल्य जिंदा रहने चाहिए: सुक्खू

पद आते जाते-रहते हैं लेकिन लोकतांत्रिक मूल्य जिंदा रहने चाहिए। सरकार मजबूत है और पांच साल तक चलेगी। जिला के बागी विधायकों ने पार्टी और हमीरपुर के साथ धोखा किया है। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के पक्का भरो में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि वह पद की लालसा नहीं रखते हैं। भाजपा ने सत्ता हथियाने के लिए तमाम षड्यंत्र किए गए लेकिन सरकार पूरी मजबूती के साथ पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि जिला में कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने वालों ने पार्टी के साथ हमीरपुर से भी धोखा किया है। जिस जिला से सीएम होता है वहां पर पार्टी से धोखा जिला से भी धोखा ही है। 

दोनों नेता सहयोग नहीं कर रहे थे
हमीरपुर के विकास में कांग्रेस के विधायक रहे दोनों नेता सहयोग नहीं कर रहे थे। कभी सोच नहीं सकता था कि हमीरपुर के विधायक ऐसा कार्य करेंगे। पद की इतनी लालसा भी सही नहीं होती है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यालय में उन्हें मंत्री पद ऑफर किया गया लेकिन उन्होंने इस पद को नहीं लिया था। उन्होंने कहा कि सीएम की कुर्सी उनकी नहीं बल्कि जनता की कुर्सी है। इस कुर्सी के लिए पांच साल बाद परीक्षा देनी होती है। जनसभा में उपस्थित लोगों से लोकसभा चुनावों में 14 माह के कार्यकाल का आकलन कर कांग्रेस पार्टी का समर्थन करे। जो लोग पद के लालच में खुद को बेच देते हैं, उन्हें लोकसभा चुनावों में जवाब देना होगा।  उन्होंने कहा कि सरकार से दगा करने वाले बर्खास्त विधायक पंचकूला में कैदी की तरह बैठे हैं। वह पंचकूला से आगे नहीं आ पा रहे हैं। यदि यह लोग उनसे आग्रह करते तो उन्हें वहां से ले आते हैं। इन लोगों से इतना कहना चाहते हैं कि दवाब में मत रहिए। राजनीति में पद की लालसा न रखें यह तो आते-जाते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here