यूएस सांसदों की तारीफ करते हुए राहुल गांधी पर तंज कस गए पीएम मोदी

गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस में दिए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कस दिया। दरअसल अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अमेरिकी सांसदों की तारीफ करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि सभी सांसद भारत के साथ अपने रिश्तों के जश्न में एक साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि घर में विचारों का संघर्ष होना चाहिए लेकिन जब देश के लिए बोलने की बात आए तो सभी को एकसाथ आ जाना चाहिए। पीएम मोदी के इस बयान को राहुल गांधी पर तंज माना जा रहा है क्योंकि विदेश में दिए गए उनके बयानों पर खूब विवाद हुआ है।

पीएम मोदी ने कसा तंज
अमेरिकी कांग्रेस में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं समझ सकता हूं कि विचारों और विचारधारा को लेकर बहस होती है लेकिन मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि आप सभी आज साथ आए हैं और दुनिया के दो लोकतंत्रों, भारत और अमेरिका के संबंधों का जश्न मना रहे हैं। घर में विचारों की लड़ाई हो सकती है लेकिन जब देश के लिए बोलने की बात हो तो हम सभी को साथ आना चाहिए और आपने ये करके दिखाया है। इसके लिए बधाई।’

पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के स्पीकर केविन मैक्कार्थी को मुखातिब होते हुए कहा कि ‘एक जीवंत लोकतंत्र का नागरिक होने के नाते मैं समझ सकता हूं कि आपका काम बहुत मुश्किल है। मैं जुनून और नीति को लेकर होने वाली लड़ाईयों को समझ सकता हूं।’ 

राहुल गांधी के बयानों पर हो चुका है विवाद
गौरतलब है कि बीते दिनों राहुल गांधी ब्रिटेन और अमेरिका को दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने देश की सरकार को निशाने पर लिया और सरकार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए थे। इस पर भारत में खूब राजनीतिक बयानबाजी हुई और सत्ता पक्ष ने राहुल गांधी पर विदेश में जाकर देश का अपमान करने का आरोप लगाया था। यही वजह है कि पीएम मोदी के अमेरिकी कांग्रेस में दिए गए उपरोक्त बयान को राहुल गांधी पर हमले के रूप में देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here