प्राण प्रतिष्ठा: अंबानी, बिड़ला, मित्तल समेत कारोबार जगत के दिग्गज अयोध्या में

देश के चर्चित उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान मौजूद रहे। उनके अलावा देश के कारोबारी जगत के कई अन्य दिग्गजों ने भी आयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूरा अंबानी परिवार रहा मौजूद

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, उद्योगपति अनिल अंबानी श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे। उनके अलावे मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी, उनकी पत्नी श्लोका मेहता अंबानी, बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल और रेमंड समूह के मुखिया अनिल सिंघानिया भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। 500 से अधिक अतिथियों की सूची में भारतीय उद्योगजगत के जाने-माने दिग्गजों के अलावा मनोरंजन, खेल, संगीत और अन्य क्षेत्रों हस्तियों का नाम शामिल था।

मुकेश और नीता अंबानी श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे।

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल भी पहुंचे

ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल भी राम मंदिर में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। इस दौरान ईशा अंबानी ने कहा, “आज हमारे लिए सबसे पवित्र दिनों में से एक है। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। आनंद पीरामल ने कहा, “जय श्री राम!”।

आकाश अंबानी बोले- यह दिन आकाश के पन्नों में लिखा जाएगा

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। उन्होंने कहा, “ये दिन इतिहास के पन्नों में लिखा होगा, हम यहां आकर खुश हैं।”

कुमार मंगलम बिड़ला अयोध्या पहुंचे 

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगल बिड़ला और अनन्या बिड़ला श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं।

सुनील भारती मित्तल भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहुंचे

भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष, सुनील भारती मित्तल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंए गए हैं।
 

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित बिजनेस लीडर्स

  • रतन एन टाटा, टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन और उनकी पत्नी ललिता
  • रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन, पत्नी नीता, बेटे आकाश और अनंत, बहू श्लोका और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट, 
  • अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी
  • अनिल अंबानी
  • सुनील भारती मित्तल
  • खनन मुगल अनिल अग्रवाल 
  • हिंदुजा समूह के अशोक हिंदुजा 
  • विप्रो के अजीम प्रेमजी 
  • बॉम्बे डाइंग के नुस्ली वाडिया 
  • टोरेंट ग्रुप के फाउंडर और चेयरपर्सन सुधीर मेहता 
  • जीएमआर ग्रुप के जीएम आर राव 
  • रियल एस्टेट कारोबारी निरंजन हीरानंदानी
  • आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरपर्सन कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी पत्नी नीरजा
  • पीरामल ग्रुप के अजय पीरामल 
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा के आनंद महिंद्रा 
  • डीसीएम श्रीराम के अजय श्रीराम। 
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीईओ के कृतिवासन
  • एचडीएफसी के पूर्व चेयरपर्सन दीपक पारेख
  • एचडीएफसी के आदित्य पुरी
  • डॉ. रेड्डीज फार्मास्युटिकल्स के के सतीश रेड्डी।
  • जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के सीईओ पुनीत गोयनका।
  • एलएंडटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यन और उनकी पत्नी तथा कंपनी के पूर्व प्रमुख ए एम नाइक
  • डिविस लेबोरेटरीज के दुराली डिवी इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति
  • इंफोसिस के प्रमुख नंदन नीलेकणि और कंपनी के सह-संस्थापक टीवी मोहनदास पई
  • जिंदल स्टील एंड पावर के प्रमुख नवीन जिंदल
  • मेदांता ग्रुप के नरेश त्रेहन
  • कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक
  • सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला
  • गोदरेज ग्रुप के चेयरपर्सन आदि गोदरेज
  • भारत बायोटेक के संस्थापक और चेयरपर्सन इला कृष्णा
  • श्रीराम ग्रुप के अरुण भरत राम
  • जेएसडब्ल्यू स्टील के एमडी सज्जन जिंदल
  • जीवीके ग्रुप के जीवीके रेड्डी
  • रेमंड के गौतम सिंघानिया
  • आरपीजी एंटरप्राइजेज के हर्ष गोयनका
  • मैरिको के हर्ष मारीवाला
  • डॉ रेड्डीज फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन के सतीश रेड्डी और पत्नी
  • हल्दीराम के मनोहर लाल अग्रवाल
  • भारत फोर्ज के एमडी बाबा कल्याणी
  • सन फार्मा के दिलीप संघवी
  • हीरो मोटोकॉर्प के प्रमुख पवन मुंजाल
  • इंडिगो के राहुल भाटिया
  • शापूरजी पालोनजी ग्रुप के शापूर मिस्त्री
  • अपोलो अस्पताल के प्रताप सी रेड्डी
  • सिप्ला फार्मास्युटिकल्स के यूसुफ हामिद
  • किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी, संजय किर्लोस्कर 
  • एचडीएफसी के सीईओ और एमडी शशि जगदीशन
  • बिड़ला इंडस्ट्रीज के सी के बिड़ला
  • पिडिलाइट अधेसिव के मधुकर पारेख
  • एशियन पेंट्स के महेंद्र चोकसी 
  • रामदेव फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के हसमुखभाई पटेल 
  • मिंडा ग्रुप के निर्मल मिंडा
  • जायडस लाइफसाइंसेज के पंकज पटेल 
  • डालमिया भारत के पुनीत यदु डालमिया 
  • जेके टायर्स के रघुपति सिंघानिया
  • किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी लिमिटेड के राहुल चंद्रकांत किर्लोस्कर
  • मोतीलाल ओसवाल के रामदेव अग्रवाल
  • बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन
  • एचसीएल की रोशनी नादर
  • जोहो के संस्थापक और सीईओ श्रीधर वेम्बु
  • सार्वजनिक क्षेत्र एलआईसी के चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती
  • एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अध्यक्ष आशीष चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here