प्रसपा प्रमुख शिवपाल बोले- मेरे जीते जी एकजुट रहेगा परिवार

इटावा जिले के जसवंतनगर में जैन मोहल्ला में रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू के घर हुई वैश्य समाज की बैठक में पहुंचे प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मेरे जीते जी परिवार एकजुट ही रहेगा। हम इस एकजुटता से न सिर्फ 2024 में बल्कि 2027 के चुनाव में भी भाजपा को सत्ता से बाहर कर देंगे।

शिवपाल ने कहा कि हमारे परिवार की फूट का फायदा भाजपा ने उठाया, अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने भाजपा सरकार में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी बढ़ने, विद्युत अव्यवस्था और सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला।

कहा कि हमारी सरकार में सड़कें हॉट मिक्स प्लांट से बनी थीं। भाजपा शासन में आठ साल में गड्ढे भी नहीं भरे जा सके। गड्ढों को भरने के नाम पर कमीशनखोरी और जेबें भरी गईं हैं। अब न तो ट्रांसफार्मर बदल पाते हैं और न ही बिजली आपूर्ति सही ढंग से होती है।लोगों को बिजली चेकिंग के नाम पर ठगा जा रहा है। फर्जी बिजली चोरी के मुकदमों में फंसाया जा रहा है।

उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा का चरित्र कितना गंदा है कि नेताजी की मृत्यु को अभी एक माह भी नहीं हुए, चुनाव की घोषणा कर दी। संवेदनहीनता की इससे बड़ी गिरावट भाजपा में और क्या हो सकती है कि उपचुनाव में नेताजी के बहू के खिलाफ भी प्रत्याशी उतार दिया। कहा कि भाजपा प्रत्याशी के तो अपने गांव तक में भी जीतने के लाले हैं। फिर उन्होंने खटीक और चक समाज के लोगों के साथ भी बैठक की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here