प्रतापगढ़ : इंदिरा गांधी के मुंहबोले भाई मुंशीरजा का निधन

वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मुंहबोले भाई मुंशीरजा का सोमवार की सुबह निधन हो गया। उनके निधन पर कचहरी के अधिवक्ता शोक में डूबे रहे और न्यायिक कार्य से विरत रहे। शहर के सिप्टैन रोड निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता मुंशीरजा के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से पारिवारिक संबंध थे। वर्ष 1980 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में जब कांग्रेस सत्ता में आई, तो इंदिरा गांधी ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पूरे देश से आए चार नेताओं के हाथ में राखी बांधी थी, जिसमें से मुंशीरजा भी एक थे।

मुंशीरजा ने कांग्रेस को नई दिशा देने में योगदान दिया था। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेता उनका बड़ा सम्मान करते थे। सोमवार को उनके निधन की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग जनाजे में शरीक हुए। उन्हें चांद तारा कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। मुंशीरजा के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव श्याम किशोर शुक्ल ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here