आईएससी बारहवीं में प्रयागराज की अनन्या ने पूरे देश में किया टॉप

आईएससी बारहवीं की परीक्षा में गर्ल्स हाई स्कूल एंड कॉलेज (जीएचएस), प्रयागराज की अनन्या अग्रवाल ने ऑल इंडिया टॉप किया है। रविवार शाम जारी रिजल्ट में ऑल इंडिया मेरिट में जीएचएस की छात्रा श्रेया श्रीवास्तव एवं तविषी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दूसरा और इसी स्कूल की वंशिका शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

मेधावी बेटियों ने प्रयागराज के खाते में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। पहली बार आईएससी परीक्षा की टॉप थ्री मेरिट में यहां की छात्राओं ने जगह बनाई। टॉपर अनन्या अग्रवाल को 99.75 फीसदी, श्रेया एवं तविषी को 99.50 फीसदी और वंशिका शर्मा को 99.25 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं।

चारों छात्राएं फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स स्ट्रीम की हैं। परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद स्कूल में जश्न का माहौल रहा। चारों छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचीं। प्रधानाचार्य विनीता इसूवियस ने छात्राओं और अभिभावकों को बधाई दी।

बीएचएस के 120 छात्रों को 90 फीसदी से अधिक अंक
आईएससी के रिजल्ट में ब्वॉयज हाई स्कूल एंड कॉलेज (बीएचएस) का प्रदर्शन शानदार रहा। स्कूल के 120 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। आशुतोष कुशवाहा 99 फीसदी अंकों के साथ स्कूल में अव्वल रहे तो दूसरे स्थान पर रहे आदर्श सिंह को 98 फीसदी और संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे शिवांश सिंघल, मानस, सुब्रतो रॉय एवं प्रखर राज को 97 फीसदी अंक मिले। 

एसएमसी में ऋतिका रहीं अव्वल 
सेंट मेरीज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज (एसएमसी) की ऋतिका शुक्ला ने 98 फीसदी अंकों के साथ अपने स्कूल में टॉप किया है। प्रांजलि सिंह को 97.75 एवं अवनि को 97.50 फीसदी अंक प्राप्त हुए।

एसजेसी में हर्ष और प्रेम ने बाजी मारी
– सेंट जोसेफ कॉलेज में हर्षवर्धन सिंह और प्रेम शुक्ला ने बाजी मारी। दोनों ही 98.25 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे।सेंट जान्स एकेडमी के कार्तिक टॉपर
सेंट जान्स एकेडमी के कार्तिक गुप्ता ने 97.8 फीसदी अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया। वहीं, ओम सहाय श्रीवास्तव एवं अभिनव सिंह को 94.5, अंशुल द्विवेदी को 94.25 फीसदी एवं अनन्या मिश्रा को 94 फीसदी अंक मिले।

आईपीएम में सभी फर्स्ट डिवीजन पास
आईपीएम इंटरशेनल स्कूल का परिणाम भी शतप्रतिशत रहा। स्कूल के सभी विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन पास हुए। स्कूल के 28 फीसदी विद्यार्थियों को 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए।बिशप जॉनसन का भी शानदार रहा रिजल्ट
बारहवीं की परीक्षा में बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज का परिणाम भी शानदार रहा। यहां के छह विद्यार्थियों को 94 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए। 97.25 फीसदी अंकों के साथ मंयक मणि सिंह स्कूल में अव्वल रहे।

बिशप जॉर्ज में अर्शलान, आशीष को पहला स्थान
बिशप जॉर्ज स्कूल एंड कॉलेज में अर्शलान हाशमी और आशीष कुमार जायसवाल ने 96 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान अर्जित किया। वहीं, यशराज रंजन, अनस मुश्ताक और नव्या को 95-95 फीसदी अंक प्राप्त हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here