हेमामालिनी के खिलाफ बगावती तेवर में ग्रामीण, निर्दलीय प्रत्याशी लाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भारतीय जनता पार्टी की सांसद पद की प्रत्याशी हेमामालिनी से नाराज लोगों ने चौमुहां क्षेत्र के गांव अकबरपुर में पंचायत की। इसमें पुनः बाहरी प्रत्याशी बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। निर्णय लिया गया कि हेमामालिनी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी लड़ाया जाएगा। इसके लिए जल्दी ही जिला स्तर पर महापंचायत होगी।

पंचायत में लोगों ने कहा कि हेमामालिनी केवल चुनाव के समय ही दिखाई देती हैं। उनको यह तक नहीं पता कि कौन सा गांव कहां पर है। न ही वे किसी के सुख-दुख में शामिल होती हैं। 10 साल से ऐसा लग रहा है, जैसे मथुरा में सांसद ही नहीं है। नाराजगी का एक और कारण भाजपा द्वारा मथुरा में जाटवाद को बढ़ावा देना भी बताया। भाजपा नेतृत्व पर आरोप लगाया कि सारे दायित्व जाटों को दिए जा रहे हैं। कहा कि हमें स्थानीय सांसद चाहिए चाहिए जो हिंदू हो।

विहिप, बजरंग दल एवं संघ से जुड़े विष्णु हिंदुस्तानी ने बताया हिंदू संगठनों से जुड़ी सभी टीम भाजपा की समर्थक हैं, लेकिन अबकी बार हेमामालिनी को टिकट दिए जाने की वजह से सभी नाराज हैं। भाजपा नेतृत्व को मथुरा सीट पर पुनः विचार कर स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देना चाहिए। 

इस मौके पर भानू प्रताप सिंह, राधेश्याम सिसोदिया, भानु, चंदा, अमर सिंह बघेल, बेनामी भगत, डॉ. भरत सिंह, डॉ. सत्तो, जितेंद्र गुप्ता, कुमर सैन सिसोदिया, राहुल, रावण पहलवान, वीर बहादुर, हुकुमा, सोनो, जमुना, पूरन प्रधान, मनोज भाटी, जस्सो, किर्तो, रतिराम, धर्मपाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here