याकूब कुरैशी और बेटों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी

बसपा नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और परिवार के खिलाफ दर्ज मुकदमे में अगले कुछ दिनों में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर देगी। चार्जशीट दाखिल करते ही पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने संपत्ति का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। बैंक खातों की लिस्ट बना ली है। पुराने तमाम मुकदमों में कार्रवाई किस स्तर पर है, इसकी जानकारी ली जा रही है। वहीं कोर्ट की अवमानना का जो मुकदमा खरखौदा थाने में दर्ज किया गया, उसकी भी चार्जशीट तैयार की जा रही है। 

पुलिस ने हाल ही में कुर्की की कार्रवाई की थी। हाजी याकूब के बेटे इमरान के करीब 100 करोड़ कीमत के मीट प्लांट और 25 करोड़ कीमत की कोठी कुर्क की गई। अब याकूब और परिवार के खिलाफ दर्ज मुकदमे में किठौर पुलिस चार्जशीट की तैयारी कर चुकी है। मुकदमा खरखौदा थाने में दर्ज कराया था, जिसकी विवेचना किठौर इंस्पेक्टर कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अगले तीन से चार दिन में चार्जशीट कोर्ट पहुंच जाएगी। इसके बाद हाजी याकूब के खिलाफ दर्ज अवमानना के मुकदमे में भी चार्जशीट लगाई जाएगी।

पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी है। चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने के साथ पुलिस हाजी याकूब पर गैंगस्टर की कार्रवाई करेगी। पुलिस ने याकूब के तमाम प्रॉपर्टी और बैंक खातों की जानकारी जुटा ली है। पुलिस पहले ही छह बैंक खातों में करीब 70 लाख की रकम सीज करा चुकी है। यह भी पता किया जा रहा है कि फरारी के दौरान हाजी याकूब को किन किन लोगों ने मदद दी थी। 

मेरठ एसपी देहात केशव कुमार ने बताया, चार्जशीट की तैयारी की जा रही है। तीन से चार दिन में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद पुलिस बाकी कार्रवाई शुरू करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here