प्रधानपति तथा समर्थकों पर लगाया राशन लूटने का आरोप

चरथावल। चरथावल देहात के राशन डीलर ने देहात के ग्राम प्रधान पति व उसके समर्थकों पर सरकारी गल्ले की दुकान से रात्रि में राशन लूटने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगायी है। वहीं राशन डीलर ने 20 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया हैं, तो दूसरी ओर प्रधान पति ने आरोपों को गलत बताया है।

चरथावल देहात का राशन का कोटा मीना के नाम है। आरोप है कि सरकार से फ्री में राशन, दाल, तेल आदि की आपूर्ति कल हुई थी। राशन आते ही कार्डधारकों को बुलाकर राशन देना शुरू कर दिया गया था। राशन लेने के लिए भारी भीड़ लगी थी। देर रात्रि तक लोगों को राशन वितरित किया गया। रात्रि में देर होने पर राशन वितरण बन्द कर अगले दिन के लिए आने के लिए कार्डधारकों को कहा गया था। आरोप है कि उसके बाद चरथावल देहात के प्रधान पति अपने कई समर्थकों के साथ पहुंचा और राशन की दुकान पर मौजूद लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया। वहीं राशन डीलर के पति अफजाल ने प्रधानपति व उसके समर्थकों पर राशन लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। प्रधान पति पर आरोप है कि उसने राशन डीलर के पति से 20  हजार रुपये देने की मांग की और रुपये देने से मना करने पर ग्राम प्रधान पति ने समर्थकों के साथ राशन की लूट की। वही कार्डधारकों को बरगलाने का भी आरोप लगाया है। दूसरी ओर प्रधान पति ने राशन डीलर के आरोपों को मनघडंत बताया है। रविवार को पुलिस की मौजूदगी में राशन की दुकान पर राशन का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here