राष्ट्रपति मुर्मू ने किये भगवान जगन्नाथ के दर्शन, दोपहर में निकलेगी रथयात्रा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 से पहले हौज खास, दिल्ली में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। आज दोपहर में निकलने वाली यात्रा को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। 

श्री नीलांचल सेवा संघ, दिल्ली की ओर से 45वीं श्रीजगन्नाथ रथयात्रा मंगलवार दोपहर निकलेगी। रथयात्रा हौज खास गांव से शुरू होकर अरबिंदो मार्ग से गुजरेगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस परिस्थितियों को देखते हुए ट्रैफिक को परिवर्तित व बंद कर सकती है। ऐसे में पुलिस ने कई मार्गों से बचने की सलाह दी है। दूसरी ओर जगन्नाथ मंदिर, त्यागराज नगर में 56वीं भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन शुरू हो चुका है। 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की दक्षिण रेंज के उपायुक्त धीरज कुमार ने बताया कि यात्रा के चलते मंगलवार दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक आईआईटी फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड और एम्स फ्लाईओवर लूप से अरबिंदो मार्ग के दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित रहेगा। 

ऐसे में ट्रैफिक को परिस्थितियों के हिसाब से चलाया जाएगा। रेलवे स्टेशनों, हवाईअड्डों, अस्पतालों आदि की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा के प्रस्थान की योजना पहले से बना लें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि महरौली और गुड़गांव की ओर से अरबिंदो मार्ग होकर नई दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे आउटर रिंग रोड होकर जाए।

लोग पंचशील फ्लाईओवर से अगस्त क्रांति मार्ग और एंड्रयूज गंज से रिंग रोड ले सकते हैं या फिर अफ्रीका एवेन्यू रोड से नई दिल्ली जा सकते हैं। नई दिल्ली से आने वाले और अरबिंदो मार्ग से महरौली और गुडग़ांव की ओर जाने वाले यात्रियों को एम्स फ्लाईओवर से रिंग रोड का अनुसरण करने और एंड्रयूज गंज फ्लाईओवर, अगस्त क्रांति मार्ग से दाएं मुड़ने की सलाह दी जाती है ताकि वे बाहरी रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। 

इन मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा
बलबीर सक्सेना मार्ग,चौधरी दिलीप सिंह मार्ग,चौधरी हुकुम चंद मार्ग व गौतम नगर रोड। मुख्य सड़क मार्गो और कार्यक्रम स्थल के आसपास कोई पार्किंग नहीं करें। सुगम यात्रा के लिए मेट्रो रेल सेवाओं का उपयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here