राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लगाया रूस पर मेयर के अपहरण का आरोप

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने शुक्रवार को रूस पर मेलिटोपोल शहर के मेयर का अपहरण करने का आरोप लगाया है और इसकी तुलना ‘आईएसआईएस आतंकवादियों’ के कार्यों से की है. जेलेंस्की ने शुक्रवार शाम एक वीडियो संबोधन में कहा, ‘वे आतंक के एक नए चरण में चले गए हैं, जिसमें वे यूक्रेन के वैध स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधियों को मिटाने, उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.’

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिल टिमोशेंको ने सोशल मीडिया साइट टेलीग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि इस वीडियो में एक चौराहे पर मेयर इवान फेडोरोव को ले जा रहे हथियारबंद लोगों का समूह दिख रहा है. रूसी सेना ने 26 फरवरी को 150,000 की आबादी वाले दक्षिणी बंदरगाह शहर मेलिटोपोल पर कब्जा कर लिया था. पूर्वी यूक्रेन में मॉस्को समर्थित विद्रोहियों के क्षेत्र लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक के अभियोजक कार्यालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि फेडोरोव के खिलाफ आपराधिक मामला था.

फेडोरोव की हो रही तलाश

अभियोजक के कार्यालय ने फेडोरोव पर ‘आतंकवादी गतिविधियों’ और ‘राइट सेक्टर’ के लड़ाकों को ‘डोनबास के नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी अपराध करने’ के लिए वित्तपोषण करने का आरोप लगाया. कार्यालय ने कहा कि वह फेडोरोव की तलाश कर रहा है और उनके ठिकाने के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कार्यालय से संपर्क करने को कहा.

24 फरवरी से जारी है युद्ध

इन दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत 24 फरवरी के दिन हुई थी. जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया था. इसी के बाद रूस की तरफ से यूक्रेन पर पहला हमला किया गया. आज दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध का 17वां दिन है और शांति बिलकुल भी नजर नहीं आ रही है. रूस और यूक्रेन के बीच कई राउंड की बैठक भी हुईं. लेकिन सभी बैठकें बेनतीजा रहीं.

मारियुपोल पर रूस के हमले जारी, अब तक 1500 लोगों की मौत

यूक्रेन में रूसी हमलों का आज 16वां दिन है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अन्य शहर भी अब रूसी सेना के निशाने पर हैं. खारकीव में रूसी हमलों का सबसे भयानक रूप देखने को मिला है. यहां सरकारी इमारतों और संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा है. हालांकि यूक्रेन ने तो रूसी सेना पर उसके रिहायशी इलाकों में भी हमला करने का आरोप लगाया है. इस बीच यूक्रेन के एक अन्य शहर मारियुपोल ( Russia’s attack on Mariupol ) से बड़ी खबर सामने आई है. रूसी सेना ने कहर ढाया हुआ है. चारों तरफ हमले हो रहे हैं. रूसी सेना द्वारा मचाई गई तबाही की वजह से मारियुपोल में अब तक 1500 लोगों की मौत हो गई है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here