राष्ट्रपति चुनाव: सपा अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की बैठक

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की बैठक हो रही है। इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा। सभी विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की मंशा से अवगत कराया जाएगा। समाजवादी पार्टी के 111 विधायक हैं,  जबकि सपा के साथ गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल के आठ और सुभासपा के छह विधायक हैं।

इस तरह सपा में कुल 125 विधायक हैं। खास बात यह है कि शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के विधायक हैं, लेकिन वह दोपहर 11:00 बजे तक बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। बैठक में प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद हैं। आजम खां भी अभी तक नहीं पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here