प्रधानमंत्री पीरजादा हैं, इसलिए शहजादा बोल रहे हैं: तेजस्वी यादव

पटना :  लोकसभा चुनाव का पर्व चल रहा है। साथ में नेताओं का एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच बिहार में विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव देख रहे हैं। तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला किया है।

तेजस्वी यादव ने एक्स के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछ हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में हर कोई पूछ रहा है कि पीएम मोदी आप अपने 10 वर्षों का हिसाब क्यों नहीं दे रहे हैं। 2019 में बिहार ने आपको 40 में से 39 सांसद दिए लेकिन आपने बिहार को क्या दिया। 26 सांसद देने वाले गुजरात को विगत पांच वर्षों में मोदी ने देश के लाखों करोड़ रुपए दिए लेकिन बिहार को फूटी कौड़ी भी नहीं दी। यह आरोप तो नीतीश सरकार ने निरंतर मोदी सरकार पर लगाया है। लोग पूछ रहे है लगातार 10 वर्ष से जीत रहे एनडीए के सांसद पूरे कार्यकाल क्षेत्र से गायब क्यों रहे। नरेंद्र मोदी आप इतना झूठ क्यों बोलते हैं।

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि प्यारे देशवासियों, यह बीजेपी से संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र और नौकरी बचाने का महत्त्वपूर्ण चुनाव है। यह देश बचाने और बनाने का चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘पीरजादा’ है इसलिए ‘शहजादा’ बोल रहे हैं। वे पीरजादे यानि बुजुर्ग है, पीएम हैं, हम छोटे लोगों को कुछ भी बोल सकते हैं। उनका हक है वे कहीं भी, कुछ भी, कैसे भी बोल सकते हैं लेकिन वे झूठ अधिक बोलते हैं। मिथिला की धरती प्रबुद्ध लोगों की धरा है यहां के लोग पीएम से बेकार की नहीं काम की बात सुनना चाहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here