नलबाड़ी जनसभा में बोले मोदी: पूरा देश कह रहा- 4 जून को 400 पार

लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री आज असम पहुंचे. यहां उन्होंने रामनवमी को शुभकामनाएं दी और अयोध्या में भव्य राम मंदिर में मनाए जा रहे उत्सव का भी जिक्र किया. असम के नलबाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नार्थ ईस्ट में विकास और शांति की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज यह प्रदेश भी मोदी की गारंटी का गवाह बन गया है. पीएम मोदी ने कहा कि जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, आज उस नार्थ ईस्ट को हमारी सरकार ने संभावनाओं का नया द्वार बना दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट के साथ साथ पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने इसी के साथ असम के किसानों को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश के अन्य भागों के किसानों की तरह असम के किसानों के कल्याण के लिए भी हमारी सरकार ने कई अहम काम किये हैं. उन्होंने कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत आज 5,400 करोड़ से ज्यादा राशि ट्रांसफर की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के किसानों के कल्याण की योजनाएं चलाई जा रही हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि आज रामनवमी का ऐतिहासिक अवसर है. 500 वर्षों के इंतजार खत्म हुआ है. भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. आज प्रभु राम का सूर्य तिलक हुआ है और अयोध्या की पवित्र नगरी में जन्मोत्सव प्रारंभ हुआ है. पीएम मोदी के कहा कि आज पूरे देश में एक नया माहौल है और भगवान राम का यह जन्मदिन 500 साल बाद आया है, जब उन्हें अपना जन्मदिन अपने घर में मनाने का सौभाग्य मिला है.

NDA सरकार में भेदभाव नहीं होता- पीएम

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास के मंत्र पर काम करती है. NDA सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता, उनका लाभ हर किसी को मिलता है. उन्होंने कहा कि अब NDA ने ठाना है कि देश के हर नागरिक तक पहुंचकर सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगले 5 वर्षों में गरीबों के लिए 3 करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here