मिर्जापुर वेब सीरीज के प्रोड्यूसर्स को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत

इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिर्जापुर वेब सीरीज के प्रोड्यूसरों को बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द कर दी है. इनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप था. इसके साथ ही वेब सीरीज के जरिए सामाजिक व क्षेत्रीय भावनाएं भी भड़काने का आरोप था. 29 जनवरी 2021 को कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी. कोर्ट ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनके खिलाफ जांच नहीं रुकेगी.

कोर्ट ने क्या कहा?

याचियों ने कोर्ट को बताया कि उनकी किसी की धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोई मंशा नहीं थी. कोर्ट ने कहा कि एफआईआर में ऐसा कोई आरोप नहीं है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हों. जस्टिस एम सी त्रिपाठी और जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की डिवीजन बेंच ने आदेश दिया.

विवादों से रहा वेब सीरीज का नाता

बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. हालांकि ये विवादों में भी रहा. इस साल के शुरुआत में मिर्जापुर सीरीज के खिलाफ मिर्जापुर के लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि मिर्जापुर वेब सीरीज शहर का नाम बदनाम कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना था कि, मिर्जापुर बहुत ही शांतिप्रिय मां विंध्यवासिनी का धाम होने की वजह से अत्यंत लोकप्रिय धार्मिक स्थल भी है. साथ ही यहां का पर्यटन विश्व प्रसिद्ध है, ऐसे में मिर्जापुर वेब सीरीज ने जो मिर्जापुर के बारे में दिखाया है वह शहर से एकदम अलग है. इस वेब सीरीज के खिलाफ पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व वर्तमान सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी शिकायत दर्ज कराई थी. दीपू प्रजापति नाम के लड़के ने शिकायत दर्ज थी. दीपू का आरोप था कि मिर्ज़ापुर का होने के कारण नौकरी नहीं मिली थी.

अब तक आ चुके हैं दो सीजन

अब तक इस सीरीज के दो एपिसोड आ चुके हैं और तीसरे की आने की चर्चा है. साल नवंबर 2018 में मिर्जापुर की पहला सीजन रिलीज हुई था. वहीं दूसरा सीजन अक्टूरब 2020 में आया था. इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे कलाकार दिखे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here