कोरोना काल में प्रोन्नत छात्र भी दे सकते हैं 2022 की बोर्ड परीक्षा 

कोरोना काल में यूपी बोर्ड ने सत्र 2021 के दसवीं और बारहवीं के छात्रों को बिना परीक्षा प्रोन्नत कर दिया था। प्रदेश सरकार ने ऐसे छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ऐसे छात्रों को सत्र 2022 की बोर्ड में परीक्षा में नि:शुल्क शामिल होने का एक अवसर दिया है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर  सकते हैं।

20 नवंबर तक भर सकते हैं परीक्षा फार्म 
यूपी बोर्ड के अनुसार कक्षा दस एवं बारह के संस्थागत एवं व्यक्तिगत विद्यार्थी अब बोर्ड परीक्षा फार्म 20 नवंबर तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। साथ ही कक्षा 09 व 11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड इससे पहले दसवीं और बारहवीं के परीक्षा फार्म भरने की तिथि दो बार बढ़ा चुका है, लेकिन इसके बावजूद पिछले साल की तुलना में लगभग पौने पांच लाख कम अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में एक बार फिर से छूटे हुए अभ्यर्थियों को बोर्ड परीक्षा फार्म भरने का अवसर दिया है। 

अंकसुधार परीक्षा में शामिल हुए छात्र नहीं कर सकते आवेदन 
सत्र 2021 के हाईस्कूल और इंटर के प्रोन्नत छात्र जो बोर्ड परीक्षा से वंचित रह गए थे। ऐसे छात्रों के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए सरकार ने एक अवसर दिया है। ये छात्र 2022 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र 20 नवंबर तक नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन वह छात्र जो 18 सितंबर से 06 अक्तूबर के बीच आयोजित अंकसुधार परीक्षा में शामिल हुए थे, वह 2022 में होने वाली अंकसुधार परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। अंकसुधार के लिए 2022 की परीक्षा में शामिल होने सत्र 2021 के छात्रों को उत्तीण होने प्रमाण पत्र, सह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here