तिकुनिया कांड का जवाब जनता वोट से देगी: अखिलेश

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहर के जीआईसी मैदान में गुरुवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जो किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहते थे, वह लोग किसानों के लिए तीन काले कानून ले आए। अच्छी बात यह है कि यूपी ही नहीं, बल्कि पूरे देश के किसान एकजुट होकर तीनों काले कानूनों को लेकर आंदोलन किया, तीनों काले कानून वापस हो गए, लेकिन एक हजार से अधिक हमारे किसान शहीद हो गए थे, जिनके परिवार आज तक न्याय के लिए भटक रहे हैं। हमारी सरकार बनती हैं तो पीड़ित परिवारों को न्याय देने के साथ ही आर्थिक मदद की जाएगी।

तिकुनिया कांड का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री के बेटे ने थार से किसानों को कुचल दिया। उसमें किसानों के साथ ही पत्रकार की भी जान चली गई थी। यह लोग भी आज भटक रहे हैं। कहा कि थार का जवाब हमकों वोट से देना होगा। युवाओं का मुद्दा उठाने कहा कि अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा धक्का युवाओं को लग रहा है। पहले तो वैकेंसी नहीं निकली। जब निकली है तो उसका पेपर लीक हो जाता है। हमारा युवा कड़ी मेहनत कर नौकरी के लिए प्रयास करता है। परीक्षा देने जाता है और जब वह घर लौटकर आता है तो पता चलता है कि पेपर लीक हो गया। कहा कि मुख्यमंत्री पीपर लीक करने के मामले नहीं रोक पा रहे हैं।

बोले कि हमारे युवा अग्निवीर की नौकरी बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेंगे। हमारी सरकार बनती हैं तो इसको पक्की नौकरी कर युवाओं को वर्दी पहनाने का काम करेंगे। कहा कि मौजूदा समय में खाकी वर्दी भी हम लोगों को परेशान कर रही है, लेकिन उनको यह नहीं पता कि जिस तरह फौज की नौकरी चार साल की हो गई है उसी तरह पुलिस की नौकरी भी तीन साल की हो जाएगी। कहा कि भाजपा सरकार सब कुछ बेच रही है। सभी सरकारी नौकरी संविदा पर कर देंगे और पुलिस की नौकरी तीन साल की कर देगी। महंगाई लगातार बढ़ रही है, जिससे हर वर्ग परेशान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here