पुडुचेरी: कांग्रेस की सरकार पर गहराया संकट, 22 फरवरी को होगा फ्लोर टेस्ट

पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार पर संकट गहरा गया है. कांग्रेस विधायक जॉन कुमार के इस्तीफे के बाद नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई है. पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को 22 फरवरी को शाम 5 बजे विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है.

बता दें कि 16 फरवरी को कांग्रेस विधायक जॉन कुमार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और पिछले महीने से अब तक वह चौथे विधायक हैं जिन्होंने त्यागपत्र दिया है. इसके बाद प्रदेश के 33 सदस्यीय सदन में सत्तारूढ़ कांग्रेस और द्रमुक गठबंधन के सीटों की संख्या कम होकर 14 हो गई है.

इससे पहले गुरुवार को राज्य के बीजेपी अध्यक्ष वी समिनाथन ने बताया था कि बीजेपी, अन्नाद्रमुक, एनआर कांग्रेस ने एलजी को एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि वर्तमान सरकार अल्पसंख्यक सरकार है. सीएम वी. नारायणसामी को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. हम चाहते हैं कि एक फ्लोर टेस्ट आयोजित किया जाए.

जॉन कुमार के जल्द ही बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. उनसे पहले कांग्रेस के विधायक मल्लदी कृष्ण राव, नमिचीवम और थिपिनदान अपना इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसे में चार कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री नारायणसामी सरकार पर संकट छाया हुआ है. इससे पहले कांग्रेस विधायक एन धनवेलु को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

सदन में बहुमत जीतने के लिए कुल विधायकों की संख्या के आधे से एक विधायक ज्यादा चाहिए. यानि चार विधायकों के इस्तीफे और एक के निष्काषन के बाद सदन में बहुत के लिए कम से कम 15 विधायकों का समर्थन चाहिए जो कि किसी भी दल के पास नहीं है. अगर राज्य सरकार फ्लोर टेस्ट में फेल होने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here