पंजाब: आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए पंजाब के 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। पहली सूची में पार्टी के नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा सहित सभी 10 मौजूदा विधायकों के नाम शामिल हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कुल 20 विधायक जीते थे। इनमें से 6 विधायक अभी तक पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। वहीं चार सिटिंग विधायकों की टिकट काट दी गई है।

इस सूची के मुताबिक पार्टी ने गढ़शंकर से विधायक जयकिशन रोड़ी, जगरांव से विधायक सरबजीत कौर मानुके, निहाल सिंह वाला से विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर ,कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह संधवां, तलवंडी साबो से विधायक बलजिंदर कौर, बुढलाडा से विधायक प्रिंसिपल बुधराम, दिबड़ा से विधायक हरपाल सिंह चीमा, सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा, बरनाला से विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर और महिल कलां से विधायक कुलवंत पंडोरी शामिल हैं। 

बठिंडा ग्रामीण की विधायक रुबी छोड़ चुकी हैं पार्टी

इससे पहले बठिंडा ग्रामीण से आप की विधायक रुपिंदर कौर रूबी पार्टी छोड़ चुकी हैं। उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। रुबी ने पार्टी के बारे में कहा था कि पंजाब में पार्टी अगर नया नेता लाती है तो कई और विधायक भी आप से इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करेंगे तो पार्टी की पंजाब में हार निश्चित है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई विधायकों की बैठक में यह चिंता प्रकट की गई थी कि जो पंजाब के मुद्दे थे वह तो मुख्यमंत्री चन्नी ने हल कर दिए हैं। अब वह सरकार को किन मुद्दों को लेकर घेरेंगे। अब यदि जल्द ही मान को मुख्यमंत्री का चेहरा पार्टी नहीं बनाती है तो 2017 की भांति इस बार भी पार्टी को राज्य में हार का मुंह देखना होगा।

चीमा को रूबी ने दी चुनौती
नेता प्रतिपक्ष और आप नेता हरपाल सिंह चीमा पर पलटवार करते हुए रूबी ने कहा कि जब उनके पास बोलने का मौका था तब तो वह कुछ बोले नहीं। पंजाब के लोगों के मुद्दों पर वह चुप्पी साधे रहे। रूबी ने चीमा को चुनौती दी कि वह उनके खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here