पंजाब विधान सभा चुनाव: सिद्दू ने अमृतसर पूर्वी सीट से किया नामांकन

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को दिग्गजों ने नामांकन भरे। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने अमृतसर पूर्वी सीट से अपना नामांकन भरा। नामांकन भरने के बाद सिद्धू ने कहा कि यदि बिक्रम सिंह मजीठिया में हिम्मत है तो मजीठा छोड़ दें और केवल अमृतसर पूर्वी से चुनाव लड़ें। सिद्धू ने कहा कि मैं लोकतंत्र को दंडतंत्र में नहीं बदलना चाहता। इस शहर का कांग्रेस में विश्वास था, है और रहेगा। 

भगवंत मान और मनोरंजन कालिया ने भी भरा नामांकन

वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम पद उम्मीदवार भगवंत मान ने धुरी से अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा जालंधर सेंट्रल से बीजेपी के प्रत्याशी मनोरंजन कालिया ने भी शनिवार को अपना नामांकन पत्र भरा। रायकोट से कांग्रेस प्रत्याशी कामिल अमर सिंह बोपाराय ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके सांसद पिता डॉ. अमर सिंह बोपाराय और पत्नी कीरत कौर भी उनके साथ मौजूद रहे। पठानकोट से विधायक और कांग्रेसी उम्मीदवार अमित विज ने भी शनिवार को नामांकन भरा।

एक फरवरी तक भरे जाएंगे नामांकन

पंजाब में नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों को केवल छह दिन मिलेंगे। नामाकंन की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू होकर एक फरवरी तक जारी रहेगी। लेकिन इस दौरान 26 और 30 जनवरी को सरकारी छुट्टी होने के कारण नामांकन नहीं भरे जाएंगे। नामांकन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की पड़ताल 2 फरवरी को होगी। 4 फरवरी तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 20 फरवरी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here