पंजाब: आम आदमी पार्टी के नेता की रिश्वत मांगते हुए ऑडियो वायरल

बठिंडा जिले से संबंधित आम आदमी पार्टी के एक नेता की रिश्वत मांगते हुए ऑडियो वायरल हुई है। ऑडियो में आम आदमी पार्टी के एससी विंग के ब्लॉक इंचार्ज की किसी व्यक्ति से बात हो रही है। आप नेता बात करने वाले व्यक्ति से पूछ रहा है कि आपके पास देने के लिए पहले कुछ है तो दो, बाद में जैसे मर्जी कर लेना। सामने वाला व्यक्ति कहता है कि वह उनकी इज्जत करता है। लेकिन इसके साथ ही आम आदमी पार्टी का नेता कहता है कि पीए को भी कुछ देना होगा।

आप नेता से बात करने वाला व्यक्ति गोनियाना पुलिस थाने में लगे किसी पुलिस अधिकारी का नाम लेकर कह रहा था कि किली निहाल सिंह वाला चौकी में लगना चाहता है। आप नेता कह रहा है उससे बात करके किली निहाल सिंह वाला में तैनात करा देंगे। सामने वाला व्यक्ति पूछता है कि कितने पैसों की बात करें। इस पर आप नेता बोल रहा है कि ज्यादा से ज्यादा ₹15 हजार पीए को देंगे। उक्त व्यक्ति बोला कि 30 हजार में बात कर लेगा। आप नेता से बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर 30 हजार में मान गया तो बात कर लेना। आप नेता का जवाब था कि चलो जल्दी बात करो, मुझे भी पैसों की जरूरत है। उक्त व्यक्ति नेता को बोल रहा है कि आज तो मेरी टांगों में बहुत दर्द है। आगे से आप नेता बोला है कि अगर जेब में चार पैसे हो तो टांगे भी दर्द नहीं करती। अब अपने पास पैसा नहीं है, इसलिए ही टांगें दर्द करती हैं । वहीं दूसरी ओर इस ऑडियो के वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने उसको पार्टी से निकाल दिया है। भूचचो मंडी के विधायक मास्टर जगजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here