कांग्रेस चुनाव कमेटी की बैठक में भिड़े चन्नी और सिद्धू

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रही अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सूत्रों ने शनिवार को कहा कि राज्य में अगले महीने प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर बुलाई गई कांग्रेस मुख्य चुनाव समिति (Congress Election Committee) की बैठक चन्नी और सिद्धू के बीच मतभेद के कारण अनिर्णायक रही. इस बैठक में किसी भी परिमाम पर नहीं पहुंचा जा सका.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी (Congress) ने पंजाब की शेष 31 सीटों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा करने के लिए एक उप-समिति का गठन किया है. समिति में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal), वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और पंजाब की कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन शामिल हैं. गौरतलब है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों पर आज मुहर लगनी थी. हालांकि, चुनाव समिति की मीटिंग में उम्मीदवारों के नामों पर कोई निर्णय नहीं हो सका. सूत्रों ने जानकारी दी कि मीटिंग के दौरान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के मतभेदों के कारण उम्मीदवारों के नामों पर कोई सहमति नहीं बन पाई.

अमरिंदर सिंह कल जारी करेंगे उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 

वहीं पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) रविवार यानी 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगे आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब विधानसभा की बाकी चार सीटों के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों की घोषणा की. इसी के साथ पार्टी राज्य की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. नई सूची के मुताबिक, अमित सिंह मंटो सुजानपुर से मनजिंदर सिंह तालपुरा खडूरसाहिब से के एन एस कांग डाखा से और वृंदार कुमार गोयल लहरगागा से चुनाव लड़ेंगे पंजाब की सभी 11 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा मतगणना 10 मार्च को होगी.

भगवंत मान ने सीएम चन्नी को दी चुनौती

इस बीच, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने सूबे के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी को धुरी सीट (Dhuri Seat) से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा, ‘मैं चमकौर साहिब (चरणजीत चन्नी का निर्वाचन क्षेत्र) से नहीं लड़ सकता क्योंकि यह एक आरक्षित सीट है, लेकिन वह धुरी से लड़ सकते हैं. यह सीट संगरूर जिले में है जहां भगवंत मान सांसद हैं. एक फोन लाइन सर्वेक्षण में 93 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने उन्हें पंजाब के लिए AAP से मुख्यमंत्री का चेहरा चुना. लोगों की पसंद के आधार पर 18 जनवरी को मान को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा नामित किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here