पंजाब: भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को पकड़ा

15 अगस्त से पहले पंजाब में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर हलचल हुई। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 10 बटालिन के जवानों ने सीमा चौकी डेरा बाबा नानक टाउन के पास से दो पाकस्तानी नागरिकों को घुसपैठ करते पकड़ा है। पाकिस्तानी घुसपैठियों के पास दो मोबाइल फोन, 500 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा समेत अन्य सामान मिला है। घटना की पुष्टि गुरदासपुर में तैनात बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने की। 

बुधवार दोपहर करीब सवा 11 बजे डेरा बाबा नानक टाउन (बीओपी) पर तैनात जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते दो पाकिस्तानी नागरिकों देखा। दोनों 10 मीटर तक सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो चुके थे। दोनों की पहचान किशन मसीह पुत्र भोला मसीह (26) और रबीज मसीह पुत्र साजिद मसीह (18) निवासी गांव भोला बाजवा जिला नारोवाल के रूप में हुई है। 

तलाशी में दोनों के पास से बीएसएफ जवानों को दो मोबाइल फोन मिले हैं। रबीज मसीह के पास टेलेनॉर कंपनी और किशन मसीह के पास से जैज कंपनी का फोन मिला है। 500 पाकिस्तानी रुपये, दो आईडी कार्ड, एक तंबाकू का पैकेट भी मिला है। बीएसएफ ने दोनों को प्राथमिक पूछताछ के लिए डीसी (जी) की टीम के पास भेजा है। बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी के दिशा निर्देश पर बीएसएफ के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा की सुरक्षा में डटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here