पंजाबः कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने अपने पद से इस्तीफा दिया

पंजाब में सियासी संकट गहराता जा रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद रजिया सुल्ताना ने सोनिया और राहुल गांधी का आभार जताया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ काम करने की बात कही है.

उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू उसूलों वाले इंसान है. रजिया सुल्तान पूर्व IPS अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं. मोहम्मद मुस्तफा सिद्धू के सलाहकार हैं. पंजाब में एक दिन में दो बड़े इस्तीफे से खलबली मच गई है. 

इधर, पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगिंदर ढींगरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है. कहा जा रहा है कि परगट सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है. परगट सिंह पंजाब खेल शिक्षा युवा मामलों के मंत्री हैं.

इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर हर किसी को चौंका दिया. सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में कहा कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं. मैं कांग्रेस के लिए काम करता रहूंगा. 

सिद्धू के इस्तीफे को लेकर सिद्धू खेमे से दबी आवाजों में कुछ बातें कही जा रहीं है. सिद्धू खेमे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू एजी एपीएस देओल की नियुक्ति से खुश नहीं थे. साथ ही राणा रणजीत सिंह के शामिल होने से भी सिद्धू नाराज थे. इन सबके अलावा एक वजह ये भी सामने आ रही है कि सिद्धू का जो 18 सूत्रीय एजेंडा है, उसे सीएम चन्नी पार्टी आलाकमान और कैबिनेट के सामने नहीं रख रहे थे. बताया ये भी जा रहा है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा को गृह विभाग मिलने से भी सिद्धू नाराज थे.

कैप्टन बोले- अस्थिर आदमी हैं सिद्धू

दिल्ली पहुंचे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने कहा था कि ये आदमी (नवजोत सिंह सिद्धू) अस्थिर है और उसने इस्तीफ़ा देकर खुद ही दिखा दिया. पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए सिद्धू फीट नहीं हैं. बीजेपी में शामिल होने को लेकर चल रही अटकलों पर कैप्टन ने कहा कि मैं दिल्ली किसी नेता से नहीं मिल रहा, घर खाली करने आया हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here