पंजाब: सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों पर सीएम मान सख्त

सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा करने वाल रसूखदार लोगों को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने भी पंचायती, शामलात, जंगलात विभाग की जमीन या कोई अन्य जगह पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है, उनसे अपील है कि 31 मई से पहले अपने कब्जे छोड़ दें। एक जून से पंजाब सरकार की तरफ से सख्त कानूनी कार्रवाई करके नाजायज कब्जे छुड़वाने की मुहिम शुरू की जाएगी। सीएम ने यह बात ट्वीट कर सांझा की। 

इससे पहले गुरुवार को पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल भी इस संबंधी आदेश जारी कर चुके हैं। सरकार का दावा है कि किसी को भी सरकारी जमीनों पर कब्जे नहीं करने दिए जाएंगे। सरकार लोगों की सुविधा के लिए है। सरकार की कोशिश है कि हर किसी को उसका बनता हक दिया जाए।

पिछले साल भी पंजाब सरकार की तरफ से शामलात जमीनों को कब्जों से मुक्त करवाया था। इस दौरान कई लोग अदालत की शरण में पहुंचे थे। सरकार ने अदालत में भी मजबूती से अपना पक्ष रखा था। साथ ही इस मुहिम को आगे बढ़ाया था। इससे सरकार को करोड़ों रुपये की जमीन मिली थी। अब सरकार इसी जमीन को लोगों को ठेके पर दे रही है जिससे सरकार और पंचायत को आमदनी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here