पंजाब : पंजाब के चार जिलों में लगेगी सीएम की योगशाला – सीएम भगवंत मान

पंजाब में अब सीएम की योगशाला शुरू होगी। सीएम भगवंत मान ने सोमवार को इसका एलान किया। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि जल्दी ही पंजाब के हर मोहल्ले में मुफ्त योग सिखाया जाएगा।चार जिलों से इसकी शुरुआत की जा रही है। इनमें अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ा और पटियाला शामिल हैं। सीएम ने अपने संदेश में कहा कि इन चार जिलों के लोग यदि योग सीखना और करना चाहते हैं तो पंजाब सरकार की तरफ से निशुल्क योग टीचर भेजे जाएंगे।

अपने वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने एलान किया कि भारत की शानदार प्राचीन रिवायतों के सुमेल से यह योगशालाएं शारीरिक और मानिसक तौर पर पंजाबियों को स्वस्थ बनाने में सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत अमृतसर, फगवाड़ा, पटियाला और लुधियाना के शहरों से की जाएगी जहां प्रशिक्षित योगा इंस्ट्रक्टर खुले पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों में लोगों को मुफ्त योगा प्रशिक्षण देंगे। 

भगवंत मान ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य स्वस्थ, खुशहाल और प्रगतिशील पंजाब का निर्माण करने के लिए लोगों की अधिक से अधिक हिस्सेदारी के द्वारा जन अभियान को यकीनी बनाना है। योग की महत्ता का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योग शारीरिक तंदरुस्ती और मन को मजबूत रखता है। भगवंत मान ने कहा कि वह खुद रोजाना सुबह योग करते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को तन-मन की तंदुरुस्ती के लिए योग को रोजाना की जिंदगी में हिस्सा बनाना चाहिए। 

मान ने कहा कि सीएम की योगशाला लोगों को योग के द्वारा अच्छी सेहत को यकीनी बनाने के लिए जागरूकता पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय पर न सिर्फ अच्छी सेहत बल्कि लोगों को तनाव मुक्त होना भी बहुत जरूरी है क्योंकि रोजाना के जीवन में अनेकों चुनौतियों के साथ जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोगों पर बढ़ रहा तनाव हम सभी के लिए बड़ी चिंता का विषय है और इस समस्या से निजात दिलाने के लिए योग अहम भूमिका अदा कर सकता है।

सीएम ने कहा कि अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर संतुलन कायम रखना महत्वपूर्ण है और जीवन जांच में कुछ तबदीलियां लाने और योग के द्वारा इसको यकीनी बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जाहिर की कि सीएम दी योगशाला मुहिम हरेक पंजाबी के लिए तंदरुस्त और मानक जीवन को यकीनी बनाने के लक्ष्य को हासिल करने की शुरुआत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह योगशालाएं स्वास्थ और प्रगतिशील पंजाब के निर्माण में कारगर भूमिका अदा करेंगी। भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब यह योगशालाएं पंजाबियों के बेहतर जीवन को यकीनी बनाने के लिए सहायक सिद्ध होंगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here