पंजाब चुनाव: बसपा ने घोषित किए 14 प्रत्याशी, देखें लिस्ट

जालंधर। अकाली दल के बाद आखिरकार गठबंधन सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वीरवार शाम को बसपा पंजाब के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने इनकी सूची जारी की। गढ़ी खुद फगवाड़ा से उम्मीदवार हैं।  उन्होंने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती एवं बसपा पंजाब के प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल के दिशा निर्देशों के मुताबिक उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

किसे कहां से मिली टिकट

1. फगवाड़ा से जसवीर सिंह गढ़ी

2. नवांशहर से डा. नछत्तर पाल

3. पायल से डा. जसप्रीत सिंह

4. भोआ से राकेश महाशा

5. पठानकोट से ज्योति भीम

6 .दीनानगर से कमलजीत चावला

7. कपूरथला से देवेंद्र सिंह ढेपई

8. जालंधर नार्थ से कुलदीप सिंह लुबाना

9. दसूहा से सुशील कुमार शर्मा

10. टांडा उड़मड़ से लखविंदर सिंह लक्खी

11. होशियारपुर से वरिंदर सिंह परहार

12. आनंदपुर साहब से नितिन नंदा

13. बस्सी पठाना से एडवोकेट शिव कुमार कल्याण

14. रायकोट से बलविंदर सिंह संधू

बसपा की तरफ से अकाली दल के साथ कोई चुनावी गठबंधन के तहत 20 सीटों के ऊपर उम्मीदवार खड़े किए जाने हैं 14 उम्मीदवार घोषित होने के बाद अब केवल 6 उम्मीदवार घोषित होने बाकी हैं।

हालांकि अन्य 6 सीटों पर भी बसपा के संभावित उम्मीदवार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अकाली दल की तरफ से भी अपनी प्रचार सामग्री में उन्हें उम्मीदवार बताया जा रहा है। बसपा पंजाब के प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा था कि किसी को भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया था बल्कि उन्हें हल्का प्रभारी बनाया गया था। उम्मीदवारों की अंतिम सूची पार्टी सुप्रीमो बहन कु. मायावती को घोषित करनी थी।

बता दें कि अकाली दल के साथ हुए गठबंधन के तहत बसपा को 20 सीटें मिली हैं। पंजाब में कुल विधानसभा सीटों की संख्या 117 है। गठबंधन पार्टनर अकाली दल पहले ही 95 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुका है और दो सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित किए जाने बाकी है। बसपा ने भी आज 14 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here