पंजाब: तेज बारिश के चलते मकान की छत गिरने से एक परिवार के चार सदस्यों की मौत

बुधवार रात हुई तेज बारिश के चलते पटियाला के पातड़ां में गुरुवार सुबह मकान की छत गिरने से एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि पांचवां गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान राजू (42), पत्नी सुनीता (36), बेटे अमन (18) और बेटी ऊषा (11) के तौर पर हुई है। हादसे में राजू के दूसरे बेटे विकास (15) के सिर में गंभीर चोट लगी है। घायल विकास को तुरंत पातड़ां के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। 

पुलिस के मुताबिक हादसा पातड़ां के जाखल रोड स्थित धानक बस्ती में हुआ, जहां पांच लोगों का यह परिवार पिछले करीब 10 महीनों से किराये के मकान में रह रहा था। पातड़ां थाने के इंचार्ज प्रकाश मसीह ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब छह बजे जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। उस वक्त घर की पिछली दीवार दब गई। जिसके बाद घर की छत इन सभी सो रहे लोगों पर गिर गई। मलबे के नीचे दबने से राजू, उसकी पत्नी सुनीता, बेटे अमन व बेटी ऊषा की मौत हो गई। वहीं राजू का दूसरा बेटा विकास सिर में चोट लगने से बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग व डेरा सिरसा के वालंटियर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शवों को मलबे से बाहर निकाला। 

पुलिस के मुताबिक राजू हरियाणा के जिला करनाल के कस्बा असंध से संबंधित था, लेकिन पातड़ां में अपने परिवार समेत रहकर स्थानीय अनाज मंडी में पल्लेदारी का काम करता था। थाना इंचार्ज प्रकाश मसीह ने कहा कि बुधवार रात को पातड़ां में भारी बारिश हुई है। संभावना है कि इसी वजह से घर की दीवार गिरी हो। उन्होंने बताया कि सभी मृतकों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए समाना के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। इस मामले में धारा 174 सीआरपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही हलका शुतराणा के आप विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीडित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here