पंजाबः गैंगवार में कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या

पंजाब में गैंगवार में एक कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पटियाला में विश्वविद्यालय के बाहर कबड्डी खिलाड़ी धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को यहां गैंगवार में गोली चल गई। धर्मेंद्र सिंह दौण कलां का रहने वाला था। पंजाबी यूनिवर्सिटी के सामने पेट्रोल पंप के पीछे दो गुटों कहा सुनी हुई और इसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।

पुलिस का कहना है कि निजी दुश्मनी के चलते यह हत्या हुई है। पटियाला के एसपी हरपाल सिंह ने कहा, ‘हमने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर  रहे हैं। मृतक और आरोपी दोनों ही दौण कलां के ही रहने वाले हैं।’ मृतक के भाई ने कहा, मेरा भाई कबड्डी खिलाड़ी था और कबड्डी मैच का आयोजन भी करता था। 

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। थोड़े दिन पहले 14 मार्च को अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल आंबिया की जालंधर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज से पता चला है कि दो नकाबपोश युवकों ने धर्मेंद्र को गोली मारी। बताया जा रहा है कि ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here