पंजाब: भारतीय सीमा पर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने की फायरिंग

पंजाब के तरनतारन में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा। ड्रोन आने की आवाज सुनते ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने फायरिंग की। जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बीएसएफ सेक्टर अमरकोट में बीओपी धर्मा के पिल्लर नंबर 137/15 के पास बुधवार की रात 9:45 बजे पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में दाखिल की कोशिश की। 

ड्रोन की आवाज आते ही सरहद पर तैनात बीएसएफ की 103 बटालियन हरकत में आई और करीब छह राउंड फायरिंग की। पांच मिनट बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। भिखीविंड के डीएसपी प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि थाना खालड़ा की पुलिस और बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध इलाकों को सील कर सीमा के समीप सर्च अभियान चलाया है।

भारत-पाकिस्तान सीमा से दो पैकेट हेरोइन बरामद

उधर, भारत-पाकिस्तान सीमा पर ही गांव खालड़ा के पास बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया। इस दौरान गुरुवार दोपहर को पाकिस्तान से भेजी गई दो पैकेट हेरोइन मिली है। सर्च अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीओपी करमां में बीएसएफ की 71 बटालियन और थाना खालड़ा की पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान एक खेत से हेरोइन के दो पैकेट मिले। भिखीविंड के डीएसपी प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि सर्च अभियान में दो पैकेट हेरोइन मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here