पंजाब पुलिस ने अमृतसर में 800 करोड़ की हेरोइन नष्ट की

पंजाब पुलिस ने 151 किलोग्राम हेरोइन और 11 क्विंटल पोस्त को अमृतसर में भट्टी में जलाकर नष्ट कर दिया है। हेरोइन की कीमत 800 करोड़ रुपये बताई जा रही है। काउंटर इंटेलिजेंस के आईजीपी राकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में नशीले पदार्थों से जुड़ी हाई लेवल ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने इन नशीले पदार्थों को नष्ट किया है।

इस मौके पर हाई लेवल ड्रग डिस्पोजल कमेटी के सदस्य एआईजी (एसएसओसी) अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान, एआईजी एसएसओसी फाजिल्का लखबीर सिंह, एआईजी सीआई अमृतसर अमरजीत सिंह बाजवा और डीएसपी एसएसओसी हरविंदर पाल सिंह मौजूद  रहे।  

पंजाब पुलिस के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एसएसओसी, अमृतसर और फाजिल्का में नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के अंतर्गत दर्ज मामलों के संबंध में नशीले पदार्थों को बीते दिन खन्ना पेपर मिल अमृतसर में नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेंज लेवल ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने 40.5 किलोग्राम अफीम के संबध में डिस्पोजल सर्टिफिकेट गवर्नमेंट ओपियम एंड अल्कालॉयड वर्कस, नीमच (एमपी) में जमा करवाने के लिए जारी किया गया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here