गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पंजाब पुलिस को मिली ट्रांजिट रिमांड

नयी दिल्ली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। जिसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दिल्ली के आरएमएल हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट कराया गया। पंजाब पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने मानसा कोर्ट में पेश करेगी। 

शर्तों के साथ मिली ट्रांजिट रिमांड

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने बताया कि कोर्ट ने शर्तों के साथ ट्रांजिट रिमांड दी है। पंजाब पुलिस उसे ले जाने से पहले उसका मेडिकल टेस्ट करवाएगी, सुरक्षा के सभी उपायों को ध्यान में रखा जाएगा, उसे हथकड़ी पहनाई जाएगी और उसे बुलेट प्रूफ वाहन में ले जाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उसे (गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई) ले जाने से लेकर कोर्ट में पेश करने तक की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। कोर्ट ने एक विस्तृत आदेश पारित किया है कि पंजाब पुलिस उसके जीवन और सुरक्षा के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होगी और उसके साथ कोई दुर्घटना नहीं होनी चाहिए। 

आपको बता दें कि दिल्ली कोर्ट ने पंजाब पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का मेडिकल टेस्ट दिल्ली छोड़ने से पहले और संबंधित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट मानसा के समक्ष पेश करने से पहले कानून/नियमों के अनुसार किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here