पंजाब चुनाव: शिअद ने चार और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को चार और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

शिअद, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। वह अब तक 88 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है।

नुसरत अली खान को मलेरकोटला सीट से जबकि रोहित वोहरा को फिरोजपुर से टिकट दिया गया है।

गुर इकबाल सिंह महाल कादियान से और राजनबीर सिंह श्री हरगोबिंदपुर सीट से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हैं। कादियान और श्री हरगोबिंदपुर दोनों गुरदासपुर जिले में हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने ट्वीट किया, ”शिअद अध्यक्ष सुखबीर एस बादल ने मलेरकोटला से नुसरत अली खान, फिरोजपुर से रोहित वोहरा, कादियान से गुर इकबाल एस महाल और श्री हरगोबिंदपुर विधानसभा क्षेत्र से राजनबीर सिंह के नाम की घोषणा की है। कुल 88 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा चुका है।”

सीट बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार मायावती के नेतृत्व वाली बसपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेष सीटों पर शिअद अपने उम्मीदवार उतारेगी।

पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here